जोहार छत्तीसगढ़-रायगढ़। सरिया पुलिस द्वारा नववर्ष की शुरूवात बरमकेला थानाक्षेत्र के ग्राम संडा में रहने वाले शहीद आरक्षक सुभाष बेहरा के परिजनों का कुशल-क्षेम लेकर किया गया। आज 1जनवरी 2020 को थाना प्रभारी सरिया निरीक्षक अशीष वासनिक अपने स्टाफ के साथ ग्राम संडा अमर शहीद सुभाष बेहरा के घर जाकर परिजनों से मिलकर उनका कुशल मंगल पूछा गया। टी.आई. वासनिक द्वारा शहीद के परिजनों को ससम्मान शाल व श्रीफल भेंट कर जिला पुलिस की ओर से कृतज्ञता जाहिर किए व उन्हें नववर्ष की शुभकामनाएं दिये। थाने के स्टाफ द्वारा शहीद सुभाष बेहरा के भतीजे से उनके घर पर केक कटवाये। इस दौरान शहीद सुभाष बेहरा की मां, बडे भैया, भाभी व भतीजी-भतीजा एवं थाना सरिया के आरक्षक श्याम प्रधान, भोजराम नट एवं महिला आरक्षक कौशल्या पटेल मौजूद थी ।