जोहार छत्तीसगढ़ कोरबा। छत्तीसगढ़ राज्य शासन के वन विभाग के उप सचिव ने 48 घंटे तक दलदल में फंसी मादा हाथी मौत मामले में कटघोरा डीएफओ डीडी संत को तत्काल निलंबित करने के आदेश जारी किए हैं आदेश में कहा गया है कि कटघोरा वन परिक्षेत्र के ग्राम पंचायत कुलहरिया में दलदल में फंसी मादा हाथी को बचाने कोई ठोस प्रयास वन विभाग द्वारा नहीं किए जाने के कारण मादा हाथी की मौत हो गई जिससे शासन की छवि धूमिल हुई है अतः राज्य शासन द्वारा कटघोरा डीएफओ डीडी संत के विरुद्ध छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1965 के नियम 3 के उल्लंघन में उन्हें दोषी पाते हुए छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम 1966 के तहत उनके विरुद्ध अनुशासनात्मक कारवाही की जा रही है, आपको बता दें कि कोरबा जिले के लेमरू क्षेत्र में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा हाथियों को संरक्षित करने लेमरू एलीफेंट रिजर्व की घोषणा की गई है जिस पर अतिशीघ्र काम किया जाना है लेकिन बीते 10 से 15 दिन के भीतर जिले में दो हाथियों की मौत हो चुकी है एक हाथी पहाड़ से गिरकर मर गया तो वहीं दूसरा हाथी लगातार 48 घंटे तक दलदल में फंसे रहने के कारण ठंड लगने से उसकी मौत हो गई ।