जोहार छत्तीसगढ़-घरघोड़ा । चुनाव होने के बाद कांग्रेस भाजपा का उठापटक चालू हो गया है वहीं कांग्रेस ने घरघोड़ा नगर में 8 सीट पर फ तह हासिल की है नगर पंचायत घरघोड़ा में 15 वार्ड होने के कारण 8 सीट बहुमत का आंकड़ा है बीजेपी 5 सीटों पर ही अपने पैर जमा सकी वहीं 2 सीट पर निर्दलीय ने कब्जा किया घरघोड़ा नगर की 15 सीटों में 5 ओबीसी कैंडिडेट जीत कर आए हैं। सुरेंद्र चौधरी कांग्रेस, उस्मान बेग कांग्रेस, धनेश्वर साहू कांग्रेस, शिशु शिन्हा बीजेपी, आरती विजय जयसवाल बीजेपी, भगवती राजन श्रीवास आरक्षण प्रक्रिया के अनुसार इन 5 कैंडिडेट में से ही एक अध्यक्ष पद पर विराजमान हो सकता है। कांग्रेस के पास बहुमत है और दो दावेदार भी सर्वप्रथम नाम सुरेंद्र चौधरी का आता है सुरेंद्र चौधरी ने नगर में कांग्रेस को जीत दिलाने में एक अहम भूमिका निभाई है चौधरी ने चुनाव में कांग्रेस के कई बागी प्रत्याशियों को भी समझा बुझा कर मैदान से वापस खींच लिया ताकि नगर में कांग्रेस को नुकसान ना हो सके सुरेंद्र चौधरी नगर पंचायत घरघोड़ा के पूर्व अध्यक्ष भी रह चुके हैं और नगर के लोगों का मानना है चौधरी के कार्यकाल में घरघोड़ा को जो विकास की गति मिली वो किसी नगर सरकार के कार्यकाल में नहीं दिखी। नगर में अप्रत्यक्ष रूप से कांग्रेस का एक-एक युवा चेहरा भी नगर पंचायत अध्यक्ष पद के लिए दावेदारी कर रहा है उस्मान बेग जिला एनएसयूआई के अध्यक्ष हैं और कई वर्षों से घरघोड़ा नगर कांग्रेस के युवा चेहरे के रूप में उभरे हैं। हाल ही में झारखंड विधानसभा चुनाव खत्म हुए हेमंत सोरेन को कांग्रेश, आरजेडी और झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टियों के समर्थन से झारखंड का मुख्यमंत्री चुन लिया गया। झारखंड विधानसभा चुनाव परिणाम आते ही पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने बहुमत ना होने पर भी झारखंड में बीजेपी सरकार बनाने की बात कही थी बीजेपी के बड़े नेताओं से सीख लेते हुए घरघोड़ा के बीजेपी नेता भी बिना बहुमत के नगर में बीजेपी सरकार बनाने का दाव ठोक रहे हैं अगर बीजेपी निर्दलीयों को अपने साथ ले ले तो वे 7 तक पहुंचकर बने बनाए कांग्रेस के खेल को बिगाड़ सकती है बीजेपी पार्षदों को अपने में और दो निर्दलीय पार्षदों लेने में बीजेपी सफ ल हुई तो शिशु शिन्हा को नगर सरकार चलाने का मौका मिल सकता है वहीं शिशु सिन्हा बेदाग छवि के रूप में जाने जाते हैं शिशु सिन्हा भाजपा के सक्रिय नेता के रूप मे जाने जाते हैं नगर में इनकी अच्छी खासी पैठ भी बनी हुई है। कुछ दिनो मे एसडीएम घरघोड़ा द्वारा प्रथम सम्मेलन आयोजित कर घरघोड़ा नगर के 15 वार्डों में जीते हुए प्रत्याशी द्वारा वोटिंग प्रक्रिया से अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चयन किया जाएगा अब वोटिंग प्रक्रिया के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि नगर का प्रथम व्यक्ति बनने का सौभाग्य किसे मिलता है।