जोहार छत्तीसगढ़-लैलूंगा। नगरीय विकाय चुनाव को लेकर नगर पंचायत लैलूंगा में इन दिनों राजनीतिक पारा जबरदस्त चढ़ा हुआ है, सभी उम्मीदवार अपने अपने लिए किसी न किसी राजनितिक पार्टी कि ओर से टिकट भिड़ाने के जुगत में लगे हुए हैं। ठीक उसी कड़ी में लैलूंगा के युवा पत्रकार बज्रदास महंत व उनकी धर्म पत्नी श्रीमती संध्या महंत ने भी देश के प्रमुख राजनीतिक दल भारतीय जनता पार्टी के जन कल्याणकारी योजनाओं से प्रेरित होकर दिनांक 01 दिसम्बर 2019 को लैलूंगा में भाजपा में प्रवेश किया गया है। बज्रदास महंत एण्ड फैमली के भाजपा प्रवेश को लेकर लैलूंगा ही नहीं अपितु पूरे रायगढ़ जिले के खुशी का माहौल देखने को मिल रह है। जिधर देखें उधर चारों तरफ सोशल मीडिया के माध्यम से बधाई देने का सिलसिला चल रहा है। गौरतलब हो कि बज्रदास महंत (भूकम्प) एक जुझारू तथा कर्मठ कार्यकर्ता हैं, उन्होंने बचपन से ही राजनीतिक गतिविधियों से जुड़े हुए हैं। तथा एक अच्छे पत्रकार भी हैं, पत्रकारिता के माध्यम से़ वे हमेशा जनहित मुद्दों को उठाते रहे हैं। और प्रशासन में भी अपना अच्छा परिचय बना चुके हैं। एवं कई राजनैतिक पार्टी के कार्यक्रमों में सामिल रहे हैं। लगातार राजनेताओं के संपर्क में रहे हैं। तो निश्चित ही कहीं से यदि पार्टी उन्हें आशीर्वाद देकर किस्मत आजमाना चाहेगी तो जनता का पूरा जन समर्थन मिल सकता है। वहीं बज्रदास महंत (भूकम्प) के भाजपा में प्रवेश करने पर लैलूंगा के भारतीय जनता पार्टी परिवार में खुशी काम माहौल व्याप्त है। उन्हें जबरदस्त आशीर्वाद व जन समर्थन मिलने लगा है। मंडल अध्यक्ष रमेश पटनायक व दर्जनों भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में ब्रजदास महंत तथा उनकी धर्म पत्नी संध्या महंत को मिठाई खिलाकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण कराई गई। जानकारी हो कि नगर पंचायत के वार्ड क्र 04 में भाजपा ने संध्या महंत को चुनावी रण भूमि के लिए तैयार किया है। भाजपा में शामिल होने के बाद ब्रजदास महंत ने बताया की पार्टी ने उनके ऊपर जो विश्वास जताया है। उसमें वे हमेशा खरा उतरेंगे तथा जनहित के हर कार्य के लिए वे हमेशा तत्पर रहने का भरोसा दिलाया है। नगर पंचायत के वार्ड 04 से भाजपा प्रत्याशी बनाती है, तो संध्या महंत बहुत मिलनसार व समाजसेवी महिला हैं। जिसका सीधा लाभ भाजपा को आगामी नगरीय निकाय चुनाव में मिल सकता है। इस अवसर पर भाजपा मंडल के अध्यक्ष रमेश पटनायक, नटवर निंगानिंया, पंकज गुप्ता, महामंत्री बोधराम प्रधान, रिंकु बानी, नरेश नायक, मुन्ना कौशिक – पूनम कौशिक, बंटी दादरीवाल, उमेश मित्तल, विक्की निगानिया आदि उपस्थित रहे।