जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़ । आज धरमजयगढ़ अधिवक्ता संघ की एक बैठक बुलाकर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित कर एसडीएम कोर्ट का बहिष्कार करने का निर्णय लिया है। अधिवक्ता संघ ने अनुविभागीय अधिकारी राजस्व धरमजयगढ़ के ऊपर आरोप लगाये हैं कि एसडीएम ने अधिवक्ता हुरदानंद यादव के साथ न्यायालय के समय भरी कोर्ट में दुव्र्यवहार किया है। अधिवक्ता हुरदानंद यादव ने एक लिखित शिकायत अध्यक्ष/सचिव अधिवक्ता संघ धरमजयगढ़ को दिया है जिसमें लिखा है कि मेरे द्वारा एसडीएम कोर्ट में एक प्रकरण धारा 145-146 के तहत पेश किया गया है, जिसमें 26 नवंबर 2019 को पैरवी करने उपस्थित हुआ था। एसडीएम धरमजयगढ़ ने कहा कि केश उल्टा है वकालतनामा में आवेदिका का हस्ताक्षर नहीं है आपके विरूद्ध लिख दूंगा। ऐसे बोलने से मेरे मान सम्मान को ठेस पहुंचा है एवं मंै अत्यधिक अपमानित महसूस कर रहा हूं। अत: मुझे न्याय दिलाने की कृपा करें। अधिवक्ता हुरदानंद यादव के लिखित आवेदन में अधिवक्ता संघ धरमजयगढ़ ने तत्काल एक आवश्यक बैठक कर एसडीएम धरमजयगढ़ के खिलाफ निंदा प्रस्ताव पारित करते हुए यह निर्णय लिया है कि एसडीएम कोर्ट का अनिश्चितकालीन तक के लिए बहिस्कार किया गया। एवं संबंधित विभाग को पत्रचार के माध्यम से इस दुव्र्यवहार के संबंध में सूचित करेंगे।