Home समाचार सेनेटरी पैड के लिए नहीं हुआ रूपये का जुगाड़, छात्रा नहीं जा...

सेनेटरी पैड के लिए नहीं हुआ रूपये का जुगाड़, छात्रा नहीं जा रहे स्कूल … टोप्पो मैडम, मितानीन के साथ मिलकर स्कूली छात्राओं से मांगे तीन सौ रूपये

143
0

जोहार छत्तीसगढ़-लैलूंगा । स्वच्छता के नाम पर लैलूंगा के स्कूलों में स्कूली छात्राओं से लूट का एक अनोखा मामला सामने आया है। मितानिनों को स्कूली छात्राओं को अपने माहवारी के समय किस तरह से साफ-सफाई रहना है इसके लिए जागरूक करने का काम दिया जाता है ताकि पूर्व माध्यम शाला एवं हाई स्कूल के बच्चों को इसके बारे में जानकारी रहे लेकिन लैलूंगा विकास खण्ड के सलखिया पूर्व माध्यमिक शाला में जाकर मितानिन सत्यभामा ने स्कूली छात्राओं को माहवारी के बारे में जानकारी तो दी लेकिन इन्होंने स्कूली छात्रा से कमाई का एक जरिए ढूंढ लिया। स्कूली छात्राओं को 300 रूपये और अपना आधार कार्ड का फोटो कॉपी, एक फोटो साथ लेकर आने को कहा गया। ग्रामीण आदिवासी छात्राओं को 300 रूपये घर से नहीं मिलने के कारण स्कूल जाना बंद कर दिये हैं। ग्राम घीयारमुड़ा में स्कूल ड्रेस में कुछ छात्राओं को घर के बाहर बैंठे देख जब हमारे टीम ने स्कूल नहीं जाने का कारण पूछा तो छात्राओं ने बाताया कि आज हम लोगों को टोप्पो मैडम और मितानिन सत्यभामा ने 300 रूपये लेकर स्कूल आने को कहा है और हमारे पास 300 रूपये नहीं होने के कारण हम लोग स्कूल नहीं गये हैं कल शनिवार है बैंक बंद है अब सोमवार को बंैक से रूपये निकाल कर स्कूल जायेंगे। मीडिल स्कूल के इन छात्राओं से 300 रूपये किस काम के लिए मांग रहे हैं पूछने पर बताये कि मितानिन सभी लड़कियों को स्टेफ्री के लिए 300 रूपये मंगाये हैं। सलखिया मीडिल स्कूल में जाकर टोप्पो मैडम से पूछने पर मैडम ने बताये कि स्वच्छता के तहत मितानिन 300 रूपये मांगे हैं छात्राओं को एक साल के लिए स्टेफ्री देंगे। जब मैडम टोप्पो को बताया गया कि आज 8वीं के कई छात्रा स्कूल नहीं आये क्योंकि उनके घर मेें 300 रूपये नहीं है तब मैडम बोलने लगी कि नहीं मैंने किसी को लाना ही पड़ेगा नहीं बोली हूं। मैं तो कल स्कूल ही नहीं आई थी। आप लोग इस बात को मीडिया में मत दीजिएगा। मितानिन सत्यभामा रमसा हाईस्कूल सलखिया के छात्राओं से भी 300-300 रूपये लाने को कहा गया है।

  • मीडिल स्कूल सलखिया में पदस्थ शिक्षिका नीलिमा एक्का ने हमारे टीम को पहले बताई की मितानिन सत्यभामा काल यानि 21 नवंबर 2019 को स्कूल आई थी 8वीं की छात्राओं को 300-300 रूपये लाने और साथ में आधार कार्ड का फोटो कॉपी, एक फोटो लाने को बोली है स्टेफ्री के लिए फार्म भरना है। स्कूल में कुछ फर्म छोड़कर गई है थोड़ी ही देर में जब मैडम जी से कैसा फार्म है देखने के लिए मांगने पर मैडम जी तुरंत बोलने लगी की मैं फार्म को नहीं देखी हूं मीतानिन आई थी सूनी हूं देखी नहीं हूं।

मितानिन स्कूल आई थी और सभी स्कूली छात्राओं को स्टेफ्री के लिए 300-300 सौ रूपये लाने के लिए बोली थी हम लोग भी मितानिन से 300 -300 रूपये देकर एक साल के लिए 12 पैड ली हूं। रही बात कल की तो मैं नहीं जानती हूं कल मैं स्कूल नहीं आई थी।
टोप्पो मैडम मीडिल स्कूल सलखिया

मेरे को इसके बारे में आपके माध्यम से जानकारी मिला है किसी को स्कूली छात्राओं से स्टेफ्री के नाम पर रूपये मांगने का अधिकारी नहीं है। मैं प्रधान पाठक से बात करता हूं ऐसा करने पाये जाने पर नियमानुसार कार्यवाही किया जायेगा।
जीआर जाठवार बीईओ लैलूंगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here