Home समाचार चाचा नेहरू के जन्मदिवस पर स्कूली छात्राओं के साथ अश्लील गाने में...

चाचा नेहरू के जन्मदिवस पर स्कूली छात्राओं के साथ अश्लील गाने में जमकर थिरका काग्रेसी नेता … सरिया स्कूल प्रबंधन और काग्रेसी नेता के कृत्य से नाराज लोगों ने प्रशासन से की कार्यवाही की मांग … सोशल मीडिया में वीडियो वायरल कर लोग सत्ता के नशे में चूर मदमस्त कांग्रेसियों को बाल दिवस की मर्यादा तोडऩे का लगा रहे है आरोप

148
0

जोहार छत्तीसगढ़-सरियाकहते है सत्ता और दौलत का नशा जो न करवाये कम है। उस पर अगर 15 सालों के वनवास के बाद सत्ता मिले तो संघर्ष करने वाले अग्रणी नेताओं से अधिक बेलगाम कुछ पुछल्ले हो जाते हैं। उन्हें अपने सिवा अपनी पार्टी के सिद्धांतों और अपने नेता की मान मर्यादा का भी ख्याल नहीं रहता है। हालांकि बीते एक सालों में सत्ताधारी कांग्रेसियों के निचले क्रम के कई नेताओं और जनप्रतिनिधियों की कई आपत्तिजनक क्रियाएं सामने आई है। इस क्रम में रायगढ़ जिले के सरिया ब्लाक मुख्यालय में स्थित शासकीय कन्या हाई स्कूल में हाल ही में घटित एक बेहद शर्मनाक घटना प्रकाश में आई है। इस घटना में सरिया नगर पंचायत में वार्ड क्रमांक एक के कांग्रेस पार्षद पति एवं वर्तमान में विद्यालय विकास समिति के अध्यक्ष राकेश डनसेना ने बाल दिवस के अवसर में स्कूल प्रबंधन द्वारा आयोजित कार्यक्रम में भारत के प्रथम प्रधानमंत्री एवं महान स्वत्रंतता संग्राम सेनानी स्व.प. जवाहर लाल नेहरू की जयंती मनाया जाना था। स्कूल प्रबंधन ने उक्त कार्यक्रम के गरिमामय आयोजन की पूरी व्यवस्था करवा रखी थी, फि र भी सत्ता और ताकत के नशे में चूर काग्रेसी नेता राकेश डनसेना ने कार्यक्रम के बीच दारू वाली टूरी जैसे अश्लील और अभद्र गाने में स्कूल में अध्यनरत दर्जनों नाबालिग छात्राओं के साथ पूरी बेशर्मी से थिरकने लगा। इसी बीच स्कूल में आयोजित बाल दिवस कार्यक्रम के दौरान फू ल साउंड पर बज रहे अश्लील गाने पर चल रहे अभद्र नृत्य को किसी ने कैमरे में कैद कर लिया। शाम होते तक स्कूली छात्राओं के अधिकांश परिजनों को घटना की जानकारी मिल गई इस बात को लेकर वे बेहद नाराज हुए। जबकि कुछ घण्टों बाद सरिया और जिला मुख्यालय रायगढ़ में वायरल वीडियो अधिकांश लोगों तक पहुंच गया। इसे लेकर सोशल मीडिया में कई पोस्ट भी वायरल किये गए। सभी ने काग्रेसी नेता के उक्त कृत्य को गलत ठहराया। आज भी घटना की जांच की मांग को लेकर ग्रामीण बड़े आंदोलन की तैयारी में है। उन्होंने जल्द कारवाही न होने पर कलेक्टर रायगढ़ सहित मुख्यमंत्री के जनचौपाल तक अर्जी लगाने की तैयारी कर ली है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here