जोहार छत्तीगढ़-धरमजयगढ़। विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में पदस्थ शुक्ला बड़े बाबू के खिलाफ समाचार प्रकाशन करने पर पीडि़त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने फोनकर जोहार छत्तीसगढ़ को धन्यवाद कहा। हम आपको बता दे कि वर्तमान में विकासखण्ड शिक्ष अधिकारी कार्यालय में पदस्थ बड़े बाबू शुक्ला लंबे समय से धरमजयगढ़ में पदस्थ होने के कारण इनके हौसले इतना बुलंद हो गये हंै कि ये किसी भी शिक्षक-शिक्षकाओं को कुछ भी नहीं समझते हैं सबको परेशानकर करते हैं जिसके कारण शिक्षक इनको देखते ही आफिस से भाग जाते हैं। मजेदार बात है कि वर्तमान में बीईओ आफिस में पदस्थ शुक्ला बाबू पहले आदिवासी परियोना कार्यालय धरमजयगढ़ में पदस्थ थे। शुक्ला द्वारा भाजपा के एक कदावार नेता के साथ बदतमीजी करने के कारण इनका स्थानांतरण करवा दिया गया था। लेकिन कुछ ही समय में फिर से धरमजयगढ़ विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय में बाबू बनकर आ गये। लेकिन इनका रवैया वैसे के वैसे ही रहा बिना मतलब का शिक्षक-शिक्षकाओं का परेशान करना यहा तक कि बुजूर्ग शिक्षकों से सही तरीके से बाद नहीं करना। कोई शिक्षक अगर इनके पास काम के लिए आये तो दस गलतियां बताकर वापस कर देना। या फिर कहते हैं कि अभी जाओं मेरे पास समय नहीं है। इनका काम सिर्फ आर सिर्फ परेशान करना लेकिन आज तक किसी भी समाचार पत्रों में इस बाबू की भ्रष्टाचार की कोई समाचार प्रकाशित नहीं होता था जब जोहार छत्तीसगढ़ ने इस बाबू के हरकतों का समाचार प्रकाशित किया तो सैकड़ों शिक्षक-शिक्षकाओं ने फोनकर जोहार छत्तीसगढ़ को धन्यावाद कहा।