जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़ । जनपद धरमजयगढ़ अन्तर्गत ग्राम पंचायत बालकपोड़ी में सरपंच सचिव द्वारा शौचालय एवं राशन वितरण में लाखों का घोटाला किये जाने का आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने जनपद पंचायत अधिकारी सहित धरमजयगढ़ एसडीएम को ज्ञापन सौंपा था। जिसके तहत धरमजयगढ़ एसडीएम द्वारा 16 नवंबर को जांच टीम गठित कर ग्राम बालकपोड़ी भेजने हेतु आदेश निकाला गया जिस पर गांव के कोटवार द्वारा मुनादी कर गांव वाले को इसकी जानकारी दी थी जिस पर सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण पंचायत भवन में उपस्थित थे परंतु 16 नवंबर को जांच अधिकारी पंचायत भवन में नहीं पहुंचे। जांच अधिकारी पंचायत भवन नहीं पहुंचने पर ग्रामीणों ने आरोप लगाया है कि सरंपच-सचिव द्वारा जांच अधिकारी को पंचायत आने ही नहीं दिये गया है ग्रामीणों में भोज राजदास, लोचन पटेल, लालजीत सिंह ने जब सरपंच से इसकी जानकारी चाही गई तो वो घर से नदारत पाये गये साथ ही कुछ ग्रामीणों का सचिव द्वारा मारपीट करने की धमकी भी दी जा रही है। वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि अगर किसी कारण वश जांच टीम जांच करने नहीं आई तो इसकी सूचना सरपंच-सचिव द्वारा हम सभी को दिया जाना चाहिए था। ज्ञात हो कि विवादों से घिरा ग्राम बालकपोड़ी बिना शौलचल पूरा किये ओडीएफ घोषित कर दिया है। ग्राम के ही एक महिला ने बताया मेरा शौचाल में दरवाजा एवं छत नहीं है इस कारण मैं अपना शौचालय उपयोग नहीं कर पा रही हूं। वहीं ग्रामीणो ने लिखित आवेदन दिया है कि सरपंच पति द्वारा राशन वितरण में भारी अनिमियतता किया जाता है कई हितग्राहियों का 35 किलो चावल के जगह 25 से 28 किलो चावल ही दिया जाता है।