Home समाचार विधिक साक्षरता शिविर व स्वच्छता अभियान का आयोजन

विधिक साक्षरता शिविर व स्वच्छता अभियान का आयोजन

135
0

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।

जिला न्यायाधीश अध्यक्ष श्रीमान रमाशंकर प्रसाद जिला विधिक सेवा प्राधिकरण रायगढ़ के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय विधिक सेवा दिवस के उपलक्ष्य में तहसील विधिक सेवा समिति धरमजयगढ़ की अध्यक्ष एवं न्यायधीश श्रीमती निधि शर्मा द्वारा पैनल अधिवक्तागण दीपक देवांगन, कमल सिकदार, प्रतिधारक अधिवक्ता विवेकानंद शुक्ला की गरिमामयी उपस्थिति में ज्योति विद्या मंदिर व धरमजयगढ़ पब्लिक विद्यालय में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया साथ ही ग्राम पंचायत बनहर, बाकारुमा, छाल, धरमजयगढ़ में पैरालिगल वालेंटियर मौसमी चट्रजी, सुकदेव राठिया व टीकाराम राठिया की उपस्थिति में शिविर का तथा तालुका विधिक सेवा समिति धरमजयगढ़ कार्यालय में अधिकारी सहित न्यायिक कर्मचारियों द्वारा स्वच्छता अभियान का आयोजन किया गया। शिविर में न्यायधीश श्रीमती निधी शर्मा द्वारा छात्र-छात्राओं को नि:शुल्क विधिक सहायता, टोनही प्रताडऩा अधिनियम, घरेलू हिंसा से महिलाओं का संरक्षण अधिनियम, गुड टच, बेड टच, महिलाओं से छेड़छाड़, लोक अदालत मध्यष्टता एवं सुलह, संहित आई टी एक्ट के प्रावधानों से अवगत कराया। अधिवक्ता गण द्वारा एफ आईआर, नशामुक्ति, मोटर व्हीकल एक्ट, बाल विवाह, 125 सीआरपीसीए बटवारा, नामान्तरण सहित अन्य विषयों पर भी जानकारी दी गई। शिविर में छात्र-छात्राओं को पढ़ाई के साथ विशेष कर खेलकूद, शारीरिक व्यायाम, अपने आसपास स्वच्छता बनाये रखने तथा अधिक से अधिक पेड़ लगाकर पर्यावरण को सुरक्षित रखने का संदेश दिया गया। कार्यक्रम में विद्यालयों के प्राचार्यगण बरनाद लकड़ा व ज्योति कटारिया सहित विद्यालय के समस्त अध्यापक गण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here