Home समाचार वन विभाग की बड़ी कार्यावाही 50 नग बीजा चिरान जप्त

वन विभाग की बड़ी कार्यावाही 50 नग बीजा चिरान जप्त

62
0
  • विकास बंसल, जोहार छत्तीसगढ़-छुरा। वन परिक्षेत्र छुरा की टीम के साथ रात्रि गस्त रूट छुरा से खरखरा, देवरी,गनबोरा होते हुए देवरी गनबोरा मार्ग पर गस्त कर रहे थे,तभी कक्ष क्रमांक312 ग्राम गनबोरा के कच्चा मार्ग रास्ते में कुछ हल-चल सी दिखाई देने पर वाहन की सर्चिंग एवं हैण्ड सर्चिंग लाईट मारने पर लगभग 150से200मीटर की दूरी पर चार से पाँच लोग चिरान सहित सायकल छोड़ कर भागते हुए नजर आये टीम के सदस्य श्री धनेश कुमार सिन्हा वनपाल परिक्षेत्र सहायक छुरा एवं   त्तपश्चात मार्ग के किनारे पर लगभग 20मीटर के आस-पास 05 सायकल चिरान से लदे हुए जप्त किया गया ,जिसे दै.वे.भो.श्रमिक की सहायता से एकत्र कर मौके पर जप्ती कराया गया ,एवं शासकीय वाहन बोलेरो कैम्पर मे ढुलाई कर परिक्षेत्र कार्यालय मे लाकर माप कराकर साईजवार जप्ती कार्यावाही की गई बीजा चिरान की कुल संख्या 50नग बताई गई एवं कुल माप 0.738घन मीटर जप्ती कर कार्यावाही कर वन अपराध क्रमांक 12881/01 एवं 12822/20 जारी किया गया ,वन अपराध मे फरार अज्ञात अभियुक्तों का पतासाजी आस-पासकें ग्रामो में की जा रही है इस मामले पर मुखबीरों से भी सहयोग लिया जावेगा…उक्त कार्यावाही वनमण्डलाधिकारी मयंक अग्रवाल गरियाबंद (भा.व.से.)के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में कार्यावाही लगातार जारी है .वन परिक्षेत्र अधिकारी ए.के.भट्ट ने कार्यावाही करते वन अपराधों के दिशा मे एक कदम है और यह प्रक्रिया सतत जारी रहेगी….उक्त कार्यावाही में ए.के.भट्ट वन परिक्षेत्र अधिकारी, धनेश कुमार सिन्हा,नोहर सिंग ठाकुर,देवराम साहू,मोहन लाल यदु,पुरूषोत्तम ध्रुर्वा, छमेश्वर साहू एवं सहयोगी उपस्थित थे…..Attachments area

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here