जोहार छत्तीसगढ़ रायगढ़ । जिले में मानवता को लजाने वाली दर्जनों घटनाएं घटित होती रहती है। कुछ घटनाएं सामने जरूर आती है परन्तु अधिकांश घटनाएं किसी वजह से दब भी जाती है। दो दिन पूर्व मेकाहारा अस्पताल में घटी एक शर्मनाक घटना भी सम्भवतः सामने नही आ पाती,अगर इसे समाज सेवी युवा प्रदीप श्रृंगी अपने मोबाईल कैमरे में कैद नही कर लिए होते। यद्यपि उनके द्वारा यह बताया गया कि घटना दो दिन पुरानी है। 21 अक्टूबर 2019 को शाम करीब 7 बजे गम्भीर हालत में एक 60 साल आयु की अज्ञात महिला को दो-तीन लोग गम्भीर दौरा पड़ने की हालत में मेडिकल कालेज अस्पताल में कचरा उठाने वाली ट्राली में लाद कर लाये थे। उनके द्वारा वृद्धा को गम्भीर हालत में इस तरह अस्पताल लाने का कारण पूछे जाने पर नशे में धुत युवाओ ने बताया कि इसे दौरा पड़ा था और वह दर्द से तड़प रही थी। कोई साधन की व्यवस्था न होता देख अंततः उन्होंने सड़क किनारे रखी निगम की कचरा ट्राली में वृद्धा को डाला फिर उसी में अस्पताल ले आये। वे लोग इसके अलावा कुछ भी बताने को तैयार नही थे। इसके बाद समाज सेवक प्रदीप श्रृंगी ने किसी तरह अस्पताल में बीमार महिला को भर्ती करवाया और प्रांरभिक इलाज की व्यवस्था आपातकालीन कक्ष में करवाई। दूसरे दिन व्यथित मन से उन्होंने सोशल मीडिया में *हमारे शहर का दुर्भाग्य देखिये मरीज किसमे अस्पताल आ रहा है* इन पंक्तियों के साथ घटना की इमेज डाली।