लैलूंगा । विकास खण्ड लैलूंगा में विकास खण्ड स्तरीय उराँव समाज द्वारा सामुहिक करमा महोत्सव का आयोजन आश्विन एकादसी के शुभ अवसर पर आयोजित किया जा रहा है। लैलूंगा में सामुहिक करमा महोत्सव आयोजन का यह 08 वां वर्ष है। करमा महोत्सव के माध्यम से उराँव जनजाति समाज अपनी आस्था, अस्मिता और अस्तित्व की रक्षा के लिए रीतिरिवाज और संस्कृति को बचाने में तन – मन – धन से लगे हुए हैं। जिसमे लैलूंगा क्षेत्र से हजारों कि संख्या में उराँव समाज के बन्धु / बान्धवों की सहभागिता रहता है। उराँव समाज के लोग अपनी मान्यताओं के अनुसार करमा महोत्सव में पूरे विधि – विधान के साथ महादेव पार्वती की पूजा आराधना के साथ – साथ करम राजा एवं करम सेनी की सेवा कर क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना करते हुए ढोल – मांदल की थाप में रात भर हर्षोल्लास के साथ नाचते – गाते, थिकरते हुए जनजाति समाज के सेवा एवं सहयोग से संगठन और सामूहिकता के भाव को जागृत करने का उत्कृष्ट कार्य करते हैं।ऐसे समय में जब आधुनिकता के नाम पर लोग आने पूर्वजों के परम्परा को भूलते जा रहे हैं। जिसे लेकर उरांव समाज का यह सामुहिक करमा महोत्सव युवा पीढ़ी को आगे लाने तथा परम्परा बचाये रखने के लिए सेतु का कार्य कर रहा है। क्योंकि यह करमोत्सव में सम्मिलित होने के लिए जो युवा वर्ग के लोग बाहर पढ़ाई करते हैं, वे भी साल भर से इस दिन का प्रतिक्षा करते रहते हैं। करमा के इस आयोजन समिति के माध्यम से देश के सेवा के लिए कार्य करने वाले फौजियों के माता पिता का सम्मान, शहिदों का सम्मान, उरांव समाज से सम्बंधित सामान्य ज्ञान परीक्षा के आयोजन के साथ ही उरांव समाज के प्रतिभागियों के सम्मान जैसे कार्यक्रम का भी आयोजन पूर्व में किया जा चुका है। कार्यक्रम के आयोजन का मुख्य उद्देश्य यह है। कि अपने समाज को संगठित करने के साथ – साथ समाज में हो रहे सामाजिक कुरीतियों को दूर कर संस्कृति पर चिंतन करते ह्ए युवा पीढ़ी को बचाने तथा धर्म परिवर्तन को रोकने हेतु अपने लोगो संरक्षित करना है।