Home समाचार 52 पत्ती तास से जुआ खेल रहे जुआडिय़ों से 60 हजार...

52 पत्ती तास से जुआ खेल रहे जुआडिय़ों से 60 हजार जप्त

66
0


धरमजयगढ़ । धरमजयगढ़ थाना प्रभारी को मुखबिर से सूचना मिला कि पीपरमार में एक घर में कुछ लोगों द्वारा जुआ खेल रहे है। थाना प्रभारी ने तत्काल पुलिस टीम बनाकर पीपरमार में जुआ खेल रहे स्थान में जाकर छापामारी किया। पुलिस ने जुआडिय़ों से 60 हजार रूपये नगद जप्त किया है। मामले का संक्षिप्त विवरण इस प्रकार है कि नव पदस्थ पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा थाना क्षेत्र में हो रहे अपराध पर अंकुश लगाते हुए पुलिस द्वारा लघु अधिनियम जुआ, सट्टा आबकारी एक्ट की कार्यवाही करने के साथ ही मुखबिरों को सक्रिय कर अपराधियों को त्वरित गिरफ्तार करने के निर्देश किया है। घटना स्थल थाना धरमजयगढ़ क्षेत्र पीपरमार की है। 5 अक्टूबर 2019 की रात्रि में जरिये मुखबिर से सूचना मिला कि धरमजयगढ़ के पीपरमार, गोविन्द पटेल के दुकान के सामने कुछ जुआडिय़ान रूपये पैसे की दांव लगाकर तास पत्ती से जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर थाना धरमजयगढ़ के थाना प्रभारी निरीक्षक विवेक पाटले हमराह थाना स्टाफ के बताये अनुसार उक्त स्थान पर घेराबंदी कर रेड किये जहां मोहसरन खान, विकास चैनानी समय अग्रवाल, गोविन्द पटेल सभी निवासी धरमजयगढ़ को जुआ खेलते पकड़ाये। मौके पर 60 जहार रूपये एवं 52 पत्ती तास तथा बिछाये कम्बल को समझ गवाहों के जप्त किया जाकर जुआडिय़ानों का यह क्त्य अपराध धारा 13 जुआ एक्ट घटित करना पाये जाने पर पुलिस अधीक्षक रायगढ़, एसडीओपी धरमजयगढ़ के निर्देशानुसार 13 जुआ एक्ट का अपराध कायम कर विवेचला में लिया गया है। उक्त कार्यवाही में निरीक्षक विवेक पाटले, उप निरीक्षक उपाध्याय, प्रधान आरक्षक लक्ष्मी केवर्त, आरक्षक राजेन्द्र राठिया, सुमित उरांव, आरक्षक सिकंदर तिर्की, पवन जाटवार दिलीप लकड़ा शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here