जितेन्द्र गुप्ता पत्थलगांव । शनिवार को ग्राम पंचायत शेखरपुर में नंदकुमार साय सामाजिक कार्यक्रम में सपरिवार पहुंचकर कार्यक्रम में पत्नी गुलमोहर देवी पुत्र अरविंद साय उपस्थित रहे नंदकुमार साय ने सामाजिक कार्यक्रम में उपस्थित लोगों को देशी खाद का ही अपने खेतों में उपयोग करने कहा जिससे विटामिन से भरपूर फ सल प्राप्त हो सकेगा खेतों में रासायनिक खाद का उपयोग करने से प्राप्त फ सल में विटामिन की मात्रा नहीं के बराबर होती है। रासायनिक खादों से प्राप्त फ सल को खाने से लोग पहले की मात्रा में ज्यादा बीमार हो रहे हैं। सामाजिक जागरूक कार्यक्रम में सभी को नशा से पूरी तरह दूर रहने की अपील किया सामाजिक जन-जागरण एवं पर्यावरण के लिए सभी को वृक्षारोपण जरूर करना चाहिए जिससे देश के साथ गांव में हरियाली हो सकेगी जिससे स्वच्छ हवा मिल पायेगा धूप में छाव भी मिलेगी घर-घर शौचालय बना कर उसे यूज करने पर भी जोर दिया जशपुर जिले के रोड की बदहाली पर जमकर प्रशासन को कोसा सड़के देश का विकास तय करती है और जशपुर जिले का सड़क बेहद खराब स्थिति में है। कार्यक्रम में शेखर पुरुषोत्तम पैकरा पंडरीपानी से उत्तम साय, रोशन साय एवं ग्राम चंदागढ़ से रोशन प्रताप सिंह सहित काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।