Home समाचार चुनाव में गलत शपथ पत्र देने वाली अख्तरी खान पर भी हो...

चुनाव में गलत शपथ पत्र देने वाली अख्तरी खान पर भी हो कार्यवाही -टीका राम पटेल

71
0


धरमजयगढ़ ।

शपथ पत्र देने वालों पर जिस प्रकार माननीय उच्च न्यायालय ने कार्यवाही की है उसी तर्ज पर स्थानीय स्तरों में भी कार्यवाही की आवश्यकता है। इस संबंध में प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा के सदस्य टीकाराम पटेल ने कहा कि धरमजयगढ़ नगर पंचायत अंतर्गत वार्ड क्रमांक पांच की पार्षद अख्तरी हुसैन ने भी गलत शपथ पत्र प्रस्तुत किया है। जिसकी शिकायत रायगढ़ जिला कलेक्टर से किया गया है। पिछले नगर पंचायत चुनाव में वार्ड क्रमांक 5 पिछड़े वर्ग महिला के लिए आरक्षित था। जहां से अब अख्तरी खान चुनाव जीतकर पार्षद बनी है। पिछले 2014 में संपन्न हुए नगर पंचायत चुनाव के वार्ड क्रमांक पांच के पार्षद अत्तरी खान के नाम निर्देशन फार्म की कापी निकाली गई तो उसमें फर्जी जाति प्रमाण पत्र संलग्न किया गया है। जिसका छाया प्रति अधिकारी द्वारा आवेदक को प्रदान नहीं किया जा रहा है। अधिकारी का कहना है कि छाया प्रति जाति प्रमाण पत्र को मैं किस आधार पर सत्यप्रति प्रमाणित करुं। अख्तरी हुसैन कक्षा 5 वीं की पढ़ाई धरमजयगढ़ विकासखंड के हाटी ग्राम पंचायत में की है। दाखिल खारिज के अनुसार अख्तीर खान का जन्म तिथि 15 अगस्त 1970 दर्शाया गया है। जिसके अनुसार अख्तरी खान की उम्र वर्तमान में 49 वर्ष हो रहा है। पिछले चुनाव में इन्होंने अपना उम्र 34 वर्ष लिखकर शपथ पत्र दिया है।

इनका उम्र 2014 में 44 वर्ष हो रहा था। इस प्रकार इन्होंने अपना उम्र को 10 वर्ष कम बता कर शासन के समक्ष झूठा घोषणा पत्र प्रस्तुत किया है। इसी प्रकार इन्होंने अपने जाति के संबंध में भी गलत दस्तावेज प्रस्तुत किया है। दाखिल खारिज के अनुसार उनकी जाति मुस्लिम लिखा हुआ था लेकिन बाद में उसे छेड़ छाड़ कर उसमें मोमिन एवं जुलाहा जुड़वा दिया गया। एक कहावत है कि नकल के लिए अकल की आवश्यकता होती है। पटेल ने कहा कि जब पिछड़ा वर्ग जाति की आवश्यकता पड़ी तो दाखिल खारिज में छेड़छाड़ करा दिया गया लेकिन यह भूल गए कि जाति एक होता है मोमिन या जुलाहा लेकिन दोनों लिख दिया। इसी प्रकार छेड़छाड़ करने वाले ने यह नहीं सोचा कि इनका स्थानांतरण प्रमाणपत्र भी जारी हो चुका है जिसमें जाती मुस्लिम लिखा है। इस तरह अख्तरी खान ने जाति का भी झूठा घोषणा पत्र प्रस्तुत किया है। जिस पर कार्यवाही आवश्यक है। यह बताना लाजमी होगा कि अख्तरी खान के छोटा भाई नासिर हुसैन के दाखिल खारिज में भी जाति मुसलमान लिखा हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here