Home समाचार झोलाछाप डॉक्टर से परेशान शहरवासी … सोशल मीडिया के माध्यम से करता...

झोलाछाप डॉक्टर से परेशान शहरवासी … सोशल मीडिया के माध्यम से करता है झोलाछाप डॉक्टर अपना प्रचार-प्रसार

56
0

धरमजयगढ़। विकासखण्ड चिकित्साअधिकारी द्वारा झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्यवाही नहीं करने के कारण झोलाछाप डॉक्टरों के हौसले बुलंद हो गया है। झोलाछाप डॉक्टर के हौसले बुलंद होने के कारण मरीज बेमौत मर रहे हैं। धरमजयगढ़ विकास खण्ड में सैकड़ों के तादात में झोलाछाप डॉक्टर मरीजों का ईलाज घूम-घूमकर कर रहे हैं। इनके ईलाज से गरीब मरीजों को आर्थिक क्षति तो होता है साथ में अपनी जान से हाथ भी धोना पड़ता है। धरमजयगढ़ नगर में एक ऐसा झोलाछाप डॉक्टर हैं जिनसे पूरा धरमजयगढ़ परेशान रहता है। और अपना प्रचार-प्रसार के लिए सोशल मीडिया का सहयोग लेते हैं यह डॉक्टर सिर्फ अपना दूकान चलाने के लिए ऐसा कर रहे हैं। झोलाछाप डॉक्टर जब देखा की अपना दवाई दुकान में बिक्री कम हो गया है तो सोशल मीडिया में फ्री ईलाज करने का प्रचार-प्रसार करने लगा ताकि अपनी दवाई दुकान ठीक से चल सके। लेकिन इस झोलाछाप डॉक्टर के ईलाज से 50 से अधिक मरीज अपना जान धो बैठा है अभी तक। जब क्षेत्रवासियों को पता चला की इस झोलाछाप डॉक्टर के ईलाज से मरीजों की मौत हो रहा है तब से मरीज इनके पास आना कम कर दिया। मरीज ईलाज करवाने नहीं आने से इनका दवा दुकान की भट्ठा बैठने लगा तो इन्होंने दुकान चलाने के लिए एक नया तरीक ढूंढ निकाला। यह सोचकर की सोशल मीडिया का खुलकर दुरूपयोग करें ताकि गरीबों को लूटा जाये। ग्रामीण क्षेत्र के सीधे-साधे गरीब आदिवासी लोगों को इस शातीर झोलाछाप डॉक्टर का चाल क्या समझेगा ये लोग तो ग्रामीण सीधे-साधे लोग है ये तो यही जानते हैं कि यह तो डॉक्टर है और फ्री में ईलाज कर रहे हैं यह सोचकर इनके चंगुल में फंसते जा रहे हैं। ग्रामीण ईलाज के नाम पर अपनी मेहनत की कमाई को लूटा रहे हैं। झोलाछाप डॉक्टर का इस तरह का लूट 2-3 माह से धरमजयगढ़ में चल रहा है।
क्यों नहीं कर रहे बीएमओ इस झोलाछाप डॉक्टर पर कार्यवाही?
ऐसे झोलाछाप डॉक्टर पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश शासन ने क्षेत्र के बीएमओ को दिया है। बीएमओ इन झोलाछाप डॉक्टरों पर कार्यवाही करेंगे ताकि क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टर पनप न पाये। लेकिन धरमजयगढ़ बीएमओ झोलाछाप डॉक्टर पर कार्यवाही क्यों नहीं करते हंै यह समझ से परे हैं? जब इस संबंध में नगर के कुछ लोगों से चर्चा किया गया तो शहरवासियों ने प्रेस को बताया कि इस झोलाछाप डॉक्टर के साथ बीएमओ का सांठगांठ हैं जिसके चलते बीएमओ इनको खुली छुट दे रखा है ऐसा करने के लिए। और ये बात सच भी होते दिख रहे हैं कि बीएमओ के नाक के नीच इस तरह की कार्य चल रहा है और बीएमओ चुप्पी साधे हुए है।
झोलाछाप डॉक्टरों की हुई लिखित में शिकायत
क्षेत्र में फैले झोलाछाप डॉक्टर की शिकायत रायगढ़ कलेक्टर, सीएमएचओ रायगढ़ से किया गया है और झोलाछाप डॉक्टर के साथ-साथ धरमजयगढ़ बीएमओ का भी शिकायत किया गया है कि धरमजयगढ़ क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टरों का पनपने का कारण है कि धरमजयगढ़ बीएमओ इन पर कार्यवाही नहीं कर रहे हैं जिसके चलते गरीब मरीज इनसे ईलाज करवाकर अपनी कमाई को लूटा ही रहे हैं साथ ही अपनी जान भी समय से पहले गवा रहे हैं। लिखित शिकायत में झोलाछाप डॉक्टर के साथ-साथ बीएमओ धरमजयगढ़ पर भी कार्यवाही करने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here