रायगढ़ । 24.09.2019 को एडिशनल एसपी डॉ0 आर.पी. भैया, डीएसपी गरिमा द्विवेदी व पुलिस महिला रक्षा टीम के सदस्य चक्रधरनगर टीवी टावर रोड स्थित *गुरु द्रोण हायर सेकेंडरी स्कूल* महिला एवं बच्चों पर घटित अपराधों की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम के आयोजन के लिए पहुंचे । कार्यक्रम में एडिशनल एसपी डॉ0 भैया द्वारा छात्राओं से कहा गया कि बच्चों को अच्छा भोजन, अच्छी शिक्षा के साथ ही महत्वपूर्ण कानूनी अधिकार प्राप्त हैं । आप सभी को अपने बीच ऐसा मौहाल बनाना है कि कोई आपके साथ अवांछनीय हरकतें न करें । बच्चे बेहद संवेदनशील होते हैं और साथ ही गुड टच और बैड टच समझाना भी अति संवेदनशील होता है । डॉ0 भैया द्वारा छात्राओं को पाक्सो एक्ट तथा महिलाओं एवं बच्चों को प्राप्त होने वाले काननूनी अधिकार, क्षतिपूर्ति योजना आदि के संबंध में विस्तार से बताया गया । उप पुलिस अधीक्षक (आईयूसीएडब्ल्यू) गरिमा दिवेदी द्वारा छात्राओं को पास्को एक्ट एवं गुड टच बैड टच के संबंध में जानकारी देते हुये बोली कि वर्तमान समय में हो रही घटनाओं से पता चलता है कि उनका यौन शोषण करने वाला कोई नजदीकी आदमी ही होता है । जिसके झांसे में बच्चे/बच्चियां आसानी से आ जाते हैं । अधिकतर मामलों में देखा जाता है कि कोई पड़ोसी या फिर रिश्तेदार यहां तक कि कई बार बुजुर्ग भी बैड टच कर बच्चे/बच्चियों का यौन उत्पीड़न करते हैं । जिस चीज को मासूम बच्चे समझ नहीं पाते । इसलिए हर अवांछनीय हरकतों का विरोध करते हुए अपने पेरेंट्स, टीचर को बतायें । डीएसपी दिवेदी ने छात्राओं को चाईल्ड लाईन नम्बर 1098 के संबंध में बतायी कि यह नम्बर हर समय बच्चों की तस्करी को रोकने के लिये उपलब्ध रहता है । जिले की डॉयल 112, 100 पर कोई भी घटना की सूचना दी जा सकती है । डीएसपी मैडम द्वारा छात्राओं को साइबर क्राइम की जानकारी देते हुए मोबाइल पर फेसबुक, व्हाट्सएप में सावधानी बरतने को बोली और जिले के बाल हितैषी थाना के संबंध में बताया गया । इस दौरान पुलिस महिला रक्षा टीम प्रभारी संतोषी ग्रेस, महिला आरक्षक इंदु लता एक्का, रोजमेरी, अराधना आनंद, तथा स्कूल के करीब 530 छात्र-छात्राएं एवं शिक्षकगण उपस्थित थे ।