धरमजयगढ़।
15 सितंबर 2019 की शाम लगभग 4.30 बजे मोटर सायकल क्रमांक सीजी 13 एबी 2008 को चलने वाला युवक चन्द्रशेखर राठिया की दर्दनाक मृत्यु हो गया। भवरखोल निवासी चन्द्रशेखर राठिया द्वारा जिस मोटर सायकल को चलाते हुए रायगढ़ रोड किनारे के एक पेड़ में जाकर टक्कर मारने से युवक की एक हाथ ही धड़ से अलग हो गया था उस केटीएम गाड़ी में रजिस्टे्रशन नंबर लिखा है सीजी 13 एबी 2008 केटीमए गाड़ी का रजिस्ट्रेशन नंबर नहीं है जिस नबंर को लिखकर युवक द्वारा केटीएम गाड़ी चलाया जा रहा था वह नंबर बजाल पल्सर एनएस 200 का रजिस्टे्रशन है। रायगढ़ परिवाहन विभाग से हुए रजिस्ट्रशन में उक्त नंबर वाली गाड़ी बजाज पल्सर वाहन मालिक का नाम श्रीमती नीरा बाई यादव पति सीताराम यादव के नाम पर दर्ज है। आन लाईन रजिस्ट्रेशन देखने पर उक्त गाड़ी को बजाज पल्सर एसएस 200 कंपनी का होना दर्ज है। क्या कारण था कि युवक द्वारा चलाया जा रहा गाड़ी में दुसरे गाड़ी का नबंर इस्तेमाल किया जा रहा था। यह पुलिस जांच में ही पता चल पायेगा कि आखिर गाड़ी में फर्जी नंबर लिखने का कारण क्या है।