Home समाचार गणेश हाथी ने लंबे समय बाद बदला अपना स्थान

गणेश हाथी ने लंबे समय बाद बदला अपना स्थान

91
0


रामकृष्ण पाठक कुड़ेकेला। लंबे समय से धरमजयगढ़ वन मंडल के छाल रेंज में गणेश हाथी ने अपना डेरा जमा रखा था और जहां आए दिन उत्पात मचाता फिरता था। जिससे क्षेत्र के लोग काफी परेशान थे छाल रेंज में गणेश हाथी के उत्पात का अगर आकलन देखा जाए 1 अप्रैल 20 19 से 30 अगस्त 2019 तक महज 5 माह का रिकॉर्ड तो गणेश हाथी द्वारा जनहानि का 10 प्रकरण, जन घायल प्रकरण दो, फसल क्षति प्रकरण 15.060 हेक्टेयर, मकान क्षति प्रकरण 19 वा अन्य क्षति का 19 प्रकरण एक मात्र गणेश हाथी जो कि आए दिन रेंज के गांव, खेत, बाड़ी आदि में घुसकर क्षति पहुंचाया है। जिसे लेकर छाल रेंज के वन कर्मियों के मानो चैन सुकून खो गया था और आए दिन इस हाथी पर अपनी निगरानी बनाए रखते थे जहां कॉलर आई डी के लगने से हाथी का लोकेशन मिलने में कुछ सहयोग मिलता रहा है और आज यह गणेश हाथी सारासमार से औरानारा, सिंघीझाप, देउरमाल होते हुए किसानों के खेत में लगे फसल को रौंदते घरघोड़ा रेंज की ओर चला गया है। वन विभाग से मिली जानकारी अनुसार छाल रेंज के अंतिम छोर व घरघोड़ा रेंज के सीमा चारमार के जंगल में गणेश हाथी आज दोपहर 12 बजे के आसपास प्रवेश कर चुका है। जहां चारमार, भेंगारी, टेंडा आदि गांव के लोगों में गणेश हाथी को लेकर भय का माहौल बना हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here