प्रीतम जायसवाल कोरबा
कोरबा जिले में आज न्यूज़ पेपर एजेंसियों ने पेपर बांटने से इंकार कर दिया सभी न्यूज़ पेपर आज कोरबा के टीपी नगर निहारिका सहित अन्य जगहों में देर तक पड़े रहे न्यूज एजेंसी संचालकों का कहना है कि बिलासपुर से कोरबा पेपर आने में सुबह 9:00 बज जाता है कभी-कभी पेपर पहुंचने में और लेट हो जाती है जिसके चलते पेपर हांकर जो पार्ट टाइम जॉब के रूप में पेपर बांटते हैं वे 10:00 बजे अपने काम पर चले जाते हैं जिसके चलते पेपर नहीं बंट पाता है आज कोरबा शहर में पेपर नहीं बंटने का कारण है कि बिलासपुर से कोरबा आते समय पाली क्षेत्र की सड़कों का बुरा हाल, राष्ट्रीय राजमार्ग में पड़ने वाले पाली से कोरबा तक की सड़कें गड्ढों में तब्दील हो गई हैं आए दिन लोगों की गाड़ियां गड्ढा युक्त कीचड़ में फंस जाती हैं और दुर्घटना की शिकार हो जाती हैं कभी-कभी गाड़ियों के फंसने से 7 से 8 किलोमीटर रोड में जाम लग जाता है कुछ दिन पहले ही नाराज पाली के व्यापारियों ने स्थानीय लोगों के साथ चक्का जाम और धरना प्रदर्शन किया था इसके बाद प्रशासन की ओर से सड़कों की मरम्मत का आश्वासन तो मिला लेकिन आश्वासन मात्र झुनझुना साबित हुआ, वही रक्षाबंधन के त्यौहार में कई बहन बेटियां त्यौहार मनाने कीचड़ युक्त सड़कों से गुजर कर जाने से डरती हैं वही अब तीजा पर्व में भी स्थानीय लोगों का कहना है कि ना तो उनकी बहन बेटियां आना चाह रही हैं और ना ही वे उन्हें सड़कों की बदहाली के चलते परेशान करना चाहते हैं क्योंकि सड़कों पर गाड़ी तो गाड़ी पैदल चलना मुश्किल है सड़के घुटनों तक कीचड़ से भर चुकी हैं वही बिलासपुर से आने वाली दूध सब्जियों और अन्य सामानों की ट्रांसपोर्टिंग के लिए भी व्यवसायियों एवं गाड़ी मालिकों को परेशानी उठाना पड़ रहा है । वही आज एक स्कूली वैन पाली मार्ग में फंस गई जिससे यातायात प्रभावित हुआ और जाम की स्थिति निर्मित हो गई इसके बाद जेसीबी को बुलाकर स्कूली बैन को निकाला गया सड़कों की हालत देखकर अभिभावक भी अपने बच्चे को स्कूल भेजने में डर रहे हैं लेकिन बच्चे शिक्षा से वंचित ना हो मजबूरी बस अभिभावक अपने बच्चों को स्कूल स्कूली वैन व साइकल व पैदल भेजने पर मजबूर हैं ।