Home छत्तीसगढ़ आखिरकार घोटाले बाज रोजगार सहायक की जांच प्रारम्भ हुई

आखिरकार घोटाले बाज रोजगार सहायक की जांच प्रारम्भ हुई

108
0

सचिन सिन्हा

रायगढ़। रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक की पहल से ग्राम पंचायत बिंजकोट तहसील पुसौर के आदतन घोटालेबाज रोजगार सहायक के कारनामों की जांच प्रारंभ हो गई है। इस विषय मे प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्रामीणों ने एक सप्ताह पहले ही रोजगार सहायक बोधराम से जुड़े तमाम घोटालों की शिकायत रायगढ विधायक प्रकाश नायक से की थी। उन्होंने मामले की गम्भीरता को समझते हुए,अल्प समयावधि में ही प्रशासन को जांच के निर्देश दे दिये । उनके निर्देश पर 23 अगस्त 2019 को ग्राम बिंजकोट पुसौर में प्रसाशनिक टीम द्वारा रोजगार सहायक के विरुद्ध जांच करने आ पहुंची।जांच की कार्यवाही करते हुए,बिंजकोट पंचायत भवन में टीम ने पीड़ितों का बयान दर्ज किया और साक्ष्य प्राप्त किये। गौरतलब हो कि इस घोटालेबाज रोजगार सहायक के विरुद्ध ग्रामीणों ने वर्ष 2016 में भी कई शिकायतें की थी। परन्तु तब इसे प्राप्त सरपंच और अधिकारियों के कथित संरक्षण की वजह से कोई कारवाही नही हो पाई। परन्तु वर्तमान विधायक प्रकाश नायक ने इस मिथक को तोड़ते हुए भ्रस्टाचारी रोजगार सहायक के विरुद्ध तत्काल जांच के निर्देश दिए। जिसे लेकर ग्रामीण बेहद उत्साहित हैं।।
ग्रामीणों ने बताया कि रोजगार सहायक बोधराम लम्बे समय से अपने कार्य क्षेत्र में धांधलियां कर रहा था। परन्तु शिकायतों के बावजूद कार्रवाही नही होने से उसका मन बढ़ने लगा था। उसने रोजगार गारंटी योजना के अन्तर्गत किये जाने वाले समस्त मजदूरों के भुगतानों में बड़ा झोलझाल किया है। वास्तविक मजदूरों को भुगतान दिए जाने के बजाए उसने फ़र्ज़ी मजदूरों के नाम पर खाते खुलवाए और उन्हे गलत ढंग से आहरित किया। इसके अलावा सरपंच के शह पर कथित रूप से आवास घोटाला,odf और तलाब खुदाई में बड़ी घपले बाजी करता रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here