Home समाचार ग्राम पंचायत सकालो के ग्रामीणो ने सरपंच के खिलाफ अनुविभागीय...

ग्राम पंचायत सकालो के ग्रामीणो ने सरपंच के खिलाफ अनुविभागीय अधिकारी धरमजयगढ के समक्ष खाद्य वितरण प्रणाली मे अनियमितता बरतने के सम्बन्ध शिकायत की

92
0

कापू-ग्राम सकालो के ग्रामीणो ने  उचित मूल्य दुकान के वितरण प्रणाली मे सरपंच ने शासन द्वारा निर्धारित  मूल्य से  अधिक लेने व हमेशा कार्ड मे निर्धारित तय से कम चावल देने के खिलाफ कार्रवाई  एवं धरमजयगढ  एस डी  एम को लिखित शिकायत किया है ।आरोप है कि मिट्टी तेल  50  /रू• प्रति लीटर के दर से तथा 20 /रू•किलो  शक्कर देने के का विरोध किया गया ।और हर माह कम  आबंटन है बोल कर किसी को 10 किलो तो किसी को 5 किलो कम चावल हर माह कम देने तथा अगले माह मे देने का आश्वासन सरपंच पति द्वारा दिया जाता है हमेशा अगले माह  अगले माह बोला जाता है लेकिन बाद मे नही दिया जाता है और पैसा भी पूरा लेते है।

सरपंच पति के मनमानी से ग्रामीण परेशान हो कर कलेक्टर के पास शिकायत दर्ज कराने को तैयार है। या तो सकालो पंचायत के अलावा किसी अन्य पंचायत मे वितरण व्यवस्था के लिए आवेदन किये ।कापू क्षेत्र ग्रामीण एवं वनांचल पंचायतो की बहुत से उचित मूल्य की दुकानो की यही हाल है । न कभी अधिकारियो द्वारा जांच दौरा होता जिससे वितरण प्रणालियों मनमानी चल रहा है जिसका खमियाजा हितग्राहीयो भोगना पड़ रहा है ।         

अगर  अनमियता पाया जायगा तो  उसके विरुद्ध कार्रवाई की जाएगी ।        
 पोर्ते फूड इंस्पेक्टर धरमजयगढ 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here