प्रीतम जायसवाल कोरबा। 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस कोरबा जिले सहित छत्तीसगढ़ वासियों के लिए गौरवान्वित करने वाला दिन रहा जब कोरबा जिले में जन्म लिए जांबाज शूरवीर को 15 अगस्त के दिन राष्ट्रपति से प्रदत छत्तीसगढ़ के राज्यपाल के हाथ रायपुर में पुलिस वीरता पदक से नवाजा गया वहीं छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा सम्मानित किया गया, कोरबा से इस शूरवीर का नाम है प्रकाश राठोर जिन्हें सुपर कॉप एनकाउंटर स्पेशलिस्ट के नाम से भी जाना जाता है जिन्होंने सुकमा जैसे घोर नक्सल इलाकों में 35 नक्सलियों के एनकाउंटर किए यह पुरस्कार उन्हें सुकमा में एक सफल नक्सली ऑपरेशन में वीरता और साहस का परिचय देने के लिए दिया गया जहां
उन्होंने टीम के 16 जवानों का नेतृत्व करते हुए कोबरा कमांडो के साथ 5 दिन तक नक्सलियों के मंसूबे को नाकाम करने सर्च ऑपरेशन चलाया और मुठभेड़ के बाद 15 जवान घायल और 3 जवान शहीद हुए वहीं प्रकाश राठौर के कंधे पर भी गोली लगी हुई थी लेकिन दुश्मनों को सबक सिखाने प्रकाश गोली लगने और खून बहते हुए ही कंधे पर एके-47 साथ 18 घंटे तक कुछ साथियों के साथ मोर्चा संभाले रहे और जिसके बाद कोबरा कमांडो और प्रकाश राठौर की टीम ने जीत हासिल करते हुए दहशत का पर्याय बने नक्सली कमांडो भास्कर और महिला कमांडो जोगी को मार गिराया था इन खूंखार नक्सलियों के नाम से भेजी और कोटा क्षेत्र में दहशत फैली हुई थी,अब वर्तमान में प्रकाश राठौर बलरामपुर के शंकरगढ़ में आउट आफ टर्न प्रमोशन के जरिए बतौर थाना प्रभारी के रूप में पदस्थ है 15 अगस्त के दिन राज्यपाल के हाथों सम्मानित होने के बाद अब कोरबा आने पर उनके समाज कनौजिया राठौर समाज के द्वारा उनका सम्मान किया गया वही उनके बड़े भाई जो इंजीनियर है उनका भी सम्मान किया गया अपने उद्बोधन में समाज के पदाधिकारियों ने दोनों ही भाइयों के पढ़ लिखकर समाज को गौरवान्वित करने पर बधाइयां दी और प्रकाश राठौर के साहस एवं देशभक्ति के जज्बे को सलाम किया । वही प्रकाश राठौर ने भी पुलिस सेवा के जरिए देश सेवा के कार्य को करने में खुशी जाहिर की और समाज के नवयुवकों को पुलिस सेवा से जुड़कर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया ।