Home छत्तीसगढ़ जोहार छत्तीसगढ़ खबर का असर आखिर छाल थाना थक हार कर...

जोहार छत्तीसगढ़ खबर का असर आखिर छाल थाना थक हार कर आरोपी के खिलाफ 420 का मामला दर्ज किया

86
0

कुड़ेकेला । छाल थाना क्षेत्र अंतर्गत लामीखार गांव के दर्जनों महिला के खाते से निराश्रित पेंशन, तेंदूपत्ता बोनस राशि के कुल रकम 39600 रूपया का कपट, छल पूर्वक आहरण कर लिया गया था जिसकी शिकायत झूलों बाई यादव ग्राम लामीखार द्वारा दो गवाह के साथ छाल थाना पहुंचकर आवेदिका के साथ और अन्य ठगी के शिकार महिलाओं के नाम आवेदन लेकर थाना 4, अगस्त 2019 को  लिखित शिकायत सुरेश  बेहरा ग्राम मुनुन्द के नाम  लिखित शिकायत थाना में की।  जहाँ  पुलिस लामीखार गांव जाकर महिलाओं की आहरित राशि सुरेश बेहरा से लेकर ठगी के शिकार हुए महिलाओं को दे दिया और  8 अगस्त 2019 को मामला रफा-दफा करने में लग गया जिसकी जानकारी मीडिया को होने पर लगातार छाल पुलिस की इस कृत्य को प्रकाशित किया जाता रहा जहां छाल पुलिस महिलाओं पर यह कहकर दबाव बनाना प्रारंभ कर दिया कि आपके वापस किए गए राशि को पुनः  वापस मुझे दो मैं उस पैसे का जब्ती बनाऊंगा तब जाकर इस मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करूंगा क्योंकि छाल थाना प्रभारी को यह भली-भांति पता था कि ठगी के शिकार हुए महिला आदिवासी गरीब तबके के हैं जिनका रोजी-रोटी रोज कमाना रोज खाना से चल रहा है इस तरह की जीवन यापन करने वाले एकाएक इतनी रकम पुनः कहां से वापस कर पाएंगे और यही कह कर महिलाओं से केस रफा-दफा करने में लगे रहे जहां यह विषय मीडिया जगत में लगातार सुर्खियों में बनी रही तब जाकर थाना प्रभारी छाल द्वारा खुद इस मामले पर कार्यवाही करते हुए आरोपी सुरेश बेहरा निवासी मुनुन्द के खिलाफ 420  का अपराध कायम किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here