Home छत्तीसगढ़ आखिर इतना मेहरबान क्यों एक ठगी के आरोपी पर छाल पुलिस

आखिर इतना मेहरबान क्यों एक ठगी के आरोपी पर छाल पुलिस

72
0

रामकृष्ण पाठक कुड़ेकेला
 इस बात से हर कोई वाकिफ होगा की छाल थाना क्षेत्र के लामीखार गांव में कुछ महिलाओं के तेंदूपत्ता बोनस राशि को खाते से आरोपी सुरेश बेहरा  निवासी मुनुन्द द्वारा लामीखार गांव जाकर ए पी ई एस नेट बैंक के जरिए आहरण कर गरीब महिलाओं को आहरित राशि के कुछ रुपए अदा कर बाकी राशि अपने पास रख कर गरीब मजदूर महिलाओं के बैंक में रखे पैसे पर डाका डाला गया जिसे छाल पुलिस को लिखित सूचना मिलने पर बकायदा आरोपी को पुलिस की गाड़ी में बैठाकर लामीखार गांव ले जाकर महिलाओं के आधे अधूरे पैसा वापस करा कर उनसे पूरा पैसा वापसी के आवेदन पर दस्तखत करा कर केस रफा दफा कर दिया  गया 

जब यह बात मीडिया में उठी तो थाना प्रभारी पुनः जांच के लिए थाना से लामीखार गांव गए और ठगी के शिकार हुए महिलाओं से राशि वापस मांग की जाने लगी पैसा वापसी थाना प्रभारी द्वारा यह कह कर मांगा गया कि पैसा दो तब मैं सुरेश बेहरा के खिलाफ कार्यवाही करूगा और प्राप्त राशि को जब्ती बनाऊंगा अन्यथा नहीं गरीब अनपढ़ महिलाओं के पास थाना प्रभारी इस कदर बात को पेश किए की महिलाएं थाना कोर्ट के फजीहत से मुक्ति पाकर जो मिला नहीं मिला उसी में अपने को संतुष्टि जाहिर कर थाना प्रभारी के पास खुद गुहार लगाने लग गए कि

हमें माफ कर दीजिए साहब हम रोजी रोटी मजदूरी कर जीवन यापन करने वाले कहां बार-बार थाना कोर्ट जा पाएंगे इससे अच्छा आप जो कहेंगे जहां कहेंगे हम दस्तखत करने को तैयार हैं हमें हमारा रोजी-रोटी का काम करने दो हमें मत घसीटो थाने तक हम नहीं जा सकते बार-बार अगर हम थाना कोर्ट जाएंगे तो हमारा रोजी-रोटी छिन जाएगी हमारे घर में चूल्हा जलना बंद हो जाएगा  मेहरबानी कर हमें हमारे हाल में छोड़ दें।
एडिशनल एसपी अभिषेक वर्मा

मामला संगीन है, बिना समय गवाएं जिला पुलिस कार्यालय आकर महिलाएं आवेदन दें जल्द से जल्द कार्यवाही की जाएगी इस मामले में समय न गवाएं।
 अनीता गर्ग कांग्रेस प्रदेश महिला सचिव एन जी ओ सेल

हालात के सामने ठगी के शिकार हुए महिला घुटने टेक दिए किंतु आज भी नारी शक्ति जिंदा है, छाल पुलिस अगर इस मामले में कार्यवाही नहीं करती है तो मैं जिला पुलिस कप्तान से इस मामले की शिकायत करुंगी और वहां भी अगर ठगी के शिकार हुए इन मेरे महिला बहनों को न्याय नहीं मिलती है तो मैं न्यायालय की शरण में जाकर न्याय की गुहार इन महिला बहनों के लिए लगाऊंगी और इन्हें न्याय दिलाकर ही रहूंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here