Home छत्तीसगढ़ नहीं चली दादू की दादागिरी, सरपंच के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव...

नहीं चली दादू की दादागिरी, सरपंच के खिलाफ लाया गया अविश्वास प्रस्ताव हुआ ध्वस्त

125
0


धरमजयगढ़। धरमजयगढ़ जनपद पंचायत का सबसे बड़ा ग्राम पंचायत विजयनगर इन दिनों सचिव की दादागिरी के चलते सुर्खियों में है। विजयनगर पंचायत की महिला सरपंच के खिलाफ उनके ही सेक्रेटरी ने अविश्वास प्रस्ताव ले आया। बताया जाता है कि सचिव दादू सिंह ठाकुर ने ग्राम पंचायत विजयनगर के पंचायत फंड में डाका डालने के लिए फर्जी तरीके से तालाब गहरीकरण कर राशि आहरण करने के लिए सरपंच पर दबाव डालने पर महिला सरपंच ने सचिव द्वारा काटा गया चेक में हस्ताक्षर नहीं करने पर सचिव ने अपने ही सरपंच के खिलाफ अविश्वास ले आया।

विजयनगर सरपंच ने एक लिखित शिकायत जनपद पंचायत अधिकारी एवं अनिुविभागीय अधिकारी राजस्व से की है। सरपंच ने ग्राम पंचायत सचिव दादूसिंह पर आरोप लगाये हैं कि सचिव विजयनगर की तालाब गहरीकरण के नाम पर राजस्थानी टे्रक्टर से 900 घंटा तालाब में काम करवाया गया है जो सरासर गलत है क्योंकि 900 घंटा अगर कोई तालाब की खोदाई करेगा तो एक नया तालाब बन जायेगा। सचिव की बात नहीं मानने पर सचिव ने कुछ वार्ड पाषर्दो को धोखे में रखकर अविश्वास प्रस्ताव पर हस्ताक्षर करवा लिया। ताकि अगर सरपंच अविश्वास में गिर जाये तो सचिव फर्जी बिल को बड़े आराम से निकाल पाये। लेकिन अविश्वास प्रस्तव पर वोटिंग होने पर सचिव को मुहं की खानी पड़ी। सरपंच और सचिव के विवाद को देखते हुए जनपद पंचायत अधिकारी ने विजयनगर पंचायत से दादूसिंह ठाकुर को हटा दिया गया और उसके बदले में विजयनगर का प्रभार मंदीश गुप्ता को दिया गया। यहां यह बताना जरूरी होगा की दादूसिंह ठाकुर को विजयनगर पंचायत का अतिरिक्त प्रभार दिया गया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here