धरमजयगढ़। धरमजयगढ़ वनमंडल में हाथी का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। बीते रात बोरो वन परिक्षेत्र के रूवांफुल में हाथियों ने तांडव मचाया, मिली जानकारी अनुसार करीब रात 9 बजे के आसपास हाथी ने एक परिवार पर हमला कर दिया। हमले में पति पत्नी घायल हो गये वहीं हाथी के हमले से एक 5 वर्षिय मासूम की जान चली गई। लंबे समय से धरमजयगढ़ वन मडंल में जंगली हाथियों ने आतंक मचा रखे हैं। वन विभाग द्वारा जंगली हाथी से किसी प्रकार की कोई जान माल की हानि न हो इसके लिए कोई ठोस उपाय नहीं किये हैं।
यहां यह बताना लाजमी होगा कि वन विभाग द्वारा 23 जुलाई को एक हाथी को प्रशिक्षतों द्वारा पकड़े थे। लेकिन वन विभाग के अधिकारी कर्मचारियों ने पकड़े गये खतरनाक दंतैल हाथी को ज्यादा समय तक काबू में नहीं रख पाए और वहा वन विभाग के कस्टडी से फरार हो गये हैं। जिस तरह से वन विभाग द्वारा पकड़े गये हाथी भाग गये ठीक उसी तरह वन विभाग द्वारा हाथियों द्वारा कोई नुकसान न हो इसके किए गये उपाय भी भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गया है। बोरो रेंज की घटना में ग्रामीणों ने बताया कि रात्रि में 9 हाथी ने रूवांफुल बस्ती में आकर हमला बोल दिया और इसके चपेट में आकर एक 5 वर्षीय मासूम बच्ची की जान चली गई और मृतक बच्ची की मां-बाप हाथी के हमले से घायल हो गये। घायलों का धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल में ईलाज चल रहा हैैै।