Home छत्तीसगढ़ शिकायतों को लेकर राजस्व मंत्री की खरी-खरी

शिकायतों को लेकर राजस्व मंत्री की खरी-खरी

96
0

धरमजयगढ़। मैनपाट के दौरे से लौटते समय छत्तीयगढ़ राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल कुछ समय के लिए लोक निर्माण विभाग के रेस्ट हाऊस में रूके इनके आगमन की पूर्व सूचना मिलने पर राजस्व विभाग के अधिकार-कर्मचारी एवं कांग्रेस के पदाधिकरी एवं कार्यकर्ताओं द्वारा मंत्री के आव भगत के लिए रेस्ट हाउस में तैयारिया पूरी कर ली गई थी। राजस्व मंत्री ने शिकायतों को बड़ी गंभीरता से लेते हुए सभी शिकायत का निराकरण करने के लिए अधिकारियों को निदेॢशत किया। धरमजयगढ़ के नजूल टाऊन की जमीन की रजिस्ट्री एक साल से भी अधिक समय से बंद होने की शिकायत पर मंत्री ने तत्काल उप पंजीयक को तलब कर रजिस्ट्री नहीं होने का करण पूछने पर उपपंजीयक ने गोलमोल जवाब देते हुए भूईयां में रिकार्ड अपडेट नहीं होना बताया है। जिस पर राजस्व मंत्री ने जिला पंजीयक को फोन पर फटकार लगाते हुए तत्काल नजूल टाऊन की जमीन की रजिस्ट्री शुरू करने का निर्देश दिये। एवं रजिस्ट्री सालों नहीं होने के कारण जिला पंजीयक रायगढ़ एवं उपपंजीयक धरमजयगढ़ को नोटिस जारी करने को कहा। वहीं जब राजस्व मंत्री को धरमजयगढ़ के पटवारी हरिश पैंकरा द्वारा खरीदी गई जमीन का नक्शा बदल दिये जाने की शिकायत मिलने पर मंत्री ने तत्काल अनुविभागीय अधिकारी को पटवारी को तलब करने को कहा पटवारी आने में लेट करने पर उसे तत्काल निलंबित करने की भी बात कही। देर से पहुंंचे पटवारी से जब नक्शा छेड़छाड़ के संबंध पूछने पर पटवारी ने कोई जवाब नहीं दिया। जिसके बाद राजस्व मंत्री ने एसडीएम धरमजयगढ़ को तत्काल इस प्रकरण की जांच कर नक्शे के साथ छेड़छाड़ करने वालों पर कार्यवाही करने की बात कही। राजस्व मंत्री के साथ श्याम सुंदर सोनी, महेश भावनानी, विनोद अग्रवाल, मनोज गोयल एवं कुंजबिहारी उपस्थित रहे। वहीं धरमजयगढ़ कांग्रेस के ब्लॉक अध्यक्ष मनदीप सिंह कोमल, युसूफ छाया, असलम खान, राम नरेश पाठक एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

पटवारियों से पूछा आप लोगों की शिकयत कब कम होगी
राजस्व मंत्री से पटवारी संघ के सदस्यों से मिले तब राजस्व मंत्री जयसिंह अग्रवाल ने पटवारियों से पूछा की आप लोगों की शिकायत कब कम होगा। आप लोगों का बहुत अधिक शिकायत मिल रहा है। जिस पर किसी भी पटवारी ने कोई जवाब नहीं दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here