Home छत्तीसगढ़ नवविवाहित दंपत्ति के बीच दु:खद अंत, पति ने पत्नी की हत्या कर...

नवविवाहित दंपत्ति के बीच दु:खद अंत, पति ने पत्नी की हत्या कर अपनी जान दी, पथर्रीकला गांव में मर्डर-सुसाइड की घटना से फैला मातम, पुलिस जांच में जूटी

1078
0

जोहार छत्तीसगढ़-बेमेतरा।
जिले के परपोड़ी थाना क्षेत्र अंतर्गत पथर्रीकला गांव में एक नवविवाहित दंपत्ति के बीच हुए घरेलू विवाद ने बेहद दर्दनाक मोड़ ले लिया। पति ने पहले अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी और फिर स्वयं पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इस हृदयविदारक घटना से पूरे गांव में मातम छा गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार, मृतक दंपत्ति की शादी कुछ महीने पहले ही हुई थी। शुरुआती जांच में पुलिस को यह संदेह है कि दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ, जो इस भयावह परिणति तक पहुंच गया। गांववालों की सूचना पर परपोड़ी पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजते हुए मर्ग कायम कर लिया है। मामले की विस्तृत विवेचना जारी है। परपोड़ी थाना प्रभारी के अनुसार, घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिससे कारणों का स्पष्ट खुलासा नहीं हो पाया है। पुलिस ने परिजनों व गांववासियों से पूछताछ शुरू कर दी है ताकि घटना के पीछे के कारणों का पता लगाया जा सके। उल्लेखनीय है कि इस घटना से ठीक एक दिन पहले देवकर चौकी क्षेत्र के डेहरी गांव में भी इसी तरह की एक घटना सामने आई थी, जहां एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की जान लेने का प्रयास किया और बाद में खुद आत्महत्या कर ली। लगातार हो रही ऐसी घटनाओं ने समाज को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या रिश्तों में संवाद की कमी, मानसिक तनाव और दबाव ऐसे त्रासदीपूर्ण फैसलों का कारण बन रहे हैं। पुलिस अपील कर रही है कि किसी भी प्रकार के वैवाहिक या मानसिक तनाव की स्थिति में लोग समय रहते मदद लें और ऐसा कदम उठाने से बचें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here