Home छत्तीसगढ़ हाथी के हमले से झोपड़ी में सो रहे बुजुर्ग की मौत, वन...

हाथी के हमले से झोपड़ी में सो रहे बुजुर्ग की मौत, वन विभाग मौके पर मौजूद

913
0

  जोहार छत्तीसगढ़-पत्थलगांव।
तपकरा वन परिक्षेत्र के भेलवा कोचनीडीह गांव में शनिवार रात हाथी के हमले से 65 वर्षीय बुजुर्ग सीबन राम की दर्दनाक मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार, वन विभाग ने क्षेत्र में हाथियों की मौजूदगी को देखते हुए शनिवार को मुनादी कराई थी और ग्रामीणों को जंगल छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाने की समझाईश दी थी। वनकर्मी खुद मृतक सीबन राम के घर पहुंचे थे और उन्हें समझाया था कि हाथियों का दल जंगल में घूम रहा है, हादसा हो सकता है। सीबन राम की पत्नी सुकांति बाई तो समय रहते जोरण्डाझरिया स्थित अपने दूसरे घर लौट गई थी, लेकिन सीबन राम वन विभाग की चेतावनी को नजर अंदाज कर जंगल के घर में ही रुक गए। रात करीब 10 बजे जब उन्हें हाथियों की आहट महसूस हुई, तो वह घर छोड़कर भागने लगे। इसी दौरान हाथी ने उनका पीछा कर हमला कर दिया, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई। घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पंचनामा भरकर आगे कि जांच में जुट गई है साथ वन विभाग भी मौके पर पहुंच कर अपनी जांच में जुट गई है। वन विभाग ने लोगों से अपील की है कि जंगल में ना जाये जाते हंै तो सतर्क रहें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here