जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
खराब सड़क को लेकर एक बार फिर विरोध का बिगुल बजने लगा है, खराब सड़क को लेकर कई बार आंदोलन, चक्का जाम हो चूका है। एक बार फिर एडू पूल से छाल, घरघोड़ा चौंक से थानापारा एवं धूल चौंक से नावापारा तक का खस्ता हाल सड़क को आंदोलन करने की बात सामने आ रही है। इसबार ओबीसी महासभा सड़क को लेकर भूख हड़ताल करेंगे। ओबीसी महासभा के संभाग उपाध्यक्ष चैतूराम साहू ने छत्तीसगढ़ के मुख्या मंत्री को लिखित में आवेदन देकर मांग किया है कि एडू पूल से छाल, घरघोड़ा चौंक से थानापारा एवं धूल चौंक से नावापारा तक का सड़क नहीं बनते तक मौन भूख हड़ताल किया जायेगा। मौन भूख हड़ताल 14 अप्रैल 2025 के दोपहर 2 बजे से किया जायेगा, मौन भूख हड़ताल जब तक सड़क निर्माण नहीं हो जाता है तब तक किया जायेगा। इन सड़क को लेकर ठेकदार भी कई बार लोक निर्माण विभाग को पत्र लिखकर सीसी रोड निर्माण की मांग की है, ठेकेदार ने मांग करते हुए बताया कि इस सड़क में अधिक लोड वाली भारी वाहन चलने के कारण सड़क ठीक नहीं पा रहा है सड़क निर्माण करते ही सड़क खराब हो जा रहे हंै। धूल चौंक से एडू पूल तक उच्च स्तरीय सीसी रोड निर्माण की जरूरत है, अगर सरकार उच्च स्तरीय सीसी रोड निर्माण करवाते हैं तभी यहा सड़क सुधार पायेगा। अब देखना है कि एक बार फिर सड़क को लेकर लोग सड़क पर उतरने को तैयार है। मौन भूख हड़ताल का असर कितना होता है या फिर हर बार की तरह टॉय टॉस फीस हो जायेगा आंदोलन