जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
नगर में पेय जल की समस्या को ध्यान में रखते हुए आज नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सरकार, नगर पालिका अधिकारी भरत लाल साहू एवं इंजीनियर सिदार के साथ पीएचई एसडीओ भगत वाटर टिटमेंट प्लांट का जायजा लेने पहुंंचे। नगर के कई वार्डो में अभी से पेय जल की समस्या आना शुरू हो गया है। नगरवासियों को पेय जल सुविधा को सुचारू रूप से मिले इसके लिए नगर पंचायत जल आवर्धन योजन के तहत बने वटर फिल्टर को अपने हेडओवर में लेने की तैयारी का जायजा लिया। हम आपको बता दे कि जल आवर्धन योजना के तहत कई सालों से बने वटर टिटमेंट प्लांट में कुछ कमियों के कारण नगर पंचायत अपने हेड ओवर में नहीं ले रहे थे। वर्तमान सरकार ने वटर टिटमेंट प्लांट को हेडओवर लेने के लिए निर्देशित किया है। शासन के निर्देश पर वटर टिटमेंट प्लांट को नगर पंचायत जल्द ही हेडओवर लेेंगे। हेडओवर लेने से पहले नगर पंचायत अध्यक्ष, सीएमओ एवं इंजीनियर पीएचई एसडीओ के साथ वटर टिटमेंट प्लांट का पूरी जानकारी लिया।