Home छत्तीसगढ़ युवक की आत्महत्या पर बवाल, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

युवक की आत्महत्या पर बवाल, परिजनों ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

2106
0

जोहार छत्तीसगढ़-बेमेतरा।
मृतक के परिजनों का कहना है कि पुलिसकर्मी प्रकाश राजपूत ने मामले को रफा-दफा करने के लिए दो बोरी अरहर और 25,000 की मांग की थी। प्राप्त जानकारी के अनुसार कुमार साहू पर गांव के जित्तू साहू,ने छेडख़ानी का झूठा आरोप लगाया था। पुलिस ने कुमार साहू को थाने बुलाकर मानसिक रूप से प्रताडि़त किया, जिसके कारण उसने आत्महत्या कर ली।
ग्रामीणों का आक्रोश
घटना के बाद ग्रामीणों ने नवागढ़ थाने में एकत्र होकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने पुलिसकर्मी प्रकाश राजपूत और झूठा आरोप लगाने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की। ग्रामीणों का दावा है कि जित्तू साहू धान खरीदी घोटाले का आरोपी है और उसके खिलाफ कोर्ट में मामला लंबित है।

परिजनों की मांग
निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाए। न्याय नहीं मिलने की स्थिति में उग्र आंदोलन करने की चेतावनी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here