जोहार छत्तीसगढ़ – धरमजयगढ़।
नगर पंचायत धरमजयगढ़ में नए अध्यक्ष के शपथ ग्रहण के बाद नगर के लिए अनेक कार्य योजना शुरू की गई है जिसमें नगर को एक सुंदर नगर बनाने के लिए प्रयास किया जाएगा जिसके तहत बस स्टैंड को यहां से हटाकर रायगढ़ रोड में काष्ठगार के पास लगाया जाएगा। नए परिषद की बैठक में या फैसला लिया गया है कि 1 अप्रैल से नया बस स्टैंड शुरू हो जाएगा इसके बाद सभी मार्ग के बस रायगढ़ रोड काष्ठगार के पास से चलेगी। वर्तमान बस स्टैंड में बस की रुकने एवं आने जाने के लिए पर्याप्त जगह नहीं होने के कारण यह निर्णय नगर हित में लिया गया है। नए परिषद में अनेक महत्वपूर्ण फैसला किए गए हैं जिसमें महात्मा गांधी चौक से पीपरमार चौक तक नए चौड़ी सड़क का निर्माण अतिशीघ्र किया जाना है। हो. स.