Home Uncategorized खस्ता हाल सड़क को लेकर तरेकला के ग्रामीण नाराज, करेंगे पंचायत चुनाव...

खस्ता हाल सड़क को लेकर तरेकला के ग्रामीण नाराज, करेंगे पंचायत चुनाव का बहिष्कार …

375
0

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।

प्रदेश में चुनाव का माहौल चल रहा है नगरीय निकाय का चुनाव 11 फरवरी को संपन्न हुआ है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव तीन चरणों में होना है रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ विकासखण्ड में 20 फरवरी को पंचायत चुनाव होना है। पंचायत चुनाव को लेकर ग्रामीण क्षेत्र में माहौल गर्म है तो वहीं धरमजयगढ़ विकास खण्ड के छाल तहसील के ग्राम पंचायत तरेकेला से एक बड़ी खबर आ रही है। तरेकेला के ग्रामीण में खस्ता हाल सड़क को लेकर जबरदस्त आक्रोश देखने को मिल रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि खरसिया- धरमजयगढ़ सड़क का हाल बूरा है। जिसके कारण आए दिन सड़क दुर्घटना में निर्दोष ग्रामीणों की जान जा रही है लेकिन शासन-प्रशासन कोई ध्यान नहीं दे रहा है। सड़क को लेकर ग्रामीण कई बार हड़ताल चक्का जाम तक कर चूके हैं लेकिन इसके बाद भी जिला प्रशासन ग्रामीणों की मुलभूत सुविधा सड़क को सुधारने का काम नहीं किया है। सड़क निर्माण में लोक निर्माण विभाग का कोई ध्यान नहीं है जिसके कारण तरेकेला गांव के पास सड़क में तालाब नूमा गड्ढा बन गया है, लेकिन लोक निर्माण विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों को तो सड़क में बने गड्ढा दिखाई ही नहीं देता है। खराब सड़क से नाराज ग्रामीणों ने निर्णय लिया है कि 20 फरवरी को होने वाला पंचायत चुनाव का बहिष्कार करेंगे। ग्रामीणों ने बताया कि सड़क नहीं तो वोट नहीं। अब देखने वाली बात होगा कि क्या लोक निर्माण विभाग चुनाव से पहले ग्रामीणों की मांग पूरा करते हैं या नहीं?

क्या कहते हैं जनप्रतिनिधि

खबर सड़क को लेकर ग्रामीणों द्वारा चुनाव बहिष्कार करने के बारे में बीडीसी संजय गुप्ता से पूछने पर बताया कि मुझे इसकी जानकारी होने पर मेरे द्वारा ग्रामीणों को समझाया जा रहा है कि मतदान एक महान पर्व है इसका बहिष्कार करना उचित नहीं है, शासन-प्रशासन अगर सड़क निर्माण तत्काल नहीं करते हैं तो हम ग्रामीणों के साथ सड़क पर उतरेंगे, लेकिन ग्रामीणों से मेरा निवेदन है कि चुनाव का बहिष्कार न करें।

* इस संबंध में धरमजयगढ़ एसडीएम मरकाम से बात करने पर बताया कि ग्रामीणों द्वारा चुनाब बहिष्कार करने की कोई खबर मेरे पास नहीं है। जहां-जहां सड़क खबर है उसे तत्काल सुधार किया जायेगा, तरेकेला के पास की सड़क को दो-तीन दिन में निर्माण कर दिया जायेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here