जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
नगर के वार्ड क्रमांक चार में स्थित जन जन के आस्था का केंद्र तुर्रेश्वर धाम में पिछले दिनों एक विधर्मी द्वारा स्वयं शिव लिंग में जलाभिषेक करते हुए वीडियो वायरल किया गया था। जिसको देखकर सनातनी हिंदुओं के आस्था को चोट पहुंचा और सभी मोहल्ले वासियों ने तय किया की मंदिर को गंगा जल से धोकर शुद्धिकरण किया जाए। आज अपरान्ह चार बजे वार्ड वासियों ने अपने पार्षद प्रत्याक्षी टीकाराम पटेल, मंडल भाजपा अध्यक्ष भरतलाल साहू, नगर पंचायत चुनाव संचालक महेश चैनानी सहित सैकड़ों लोगों की उपस्थिति में पंडित तरुण महाराज ने विधिवत पूजा अर्चना कर शुद्धिकरण कराया। विदित हो की वार्ड क्रमांक चार के कांग्रेस पार्षद प्रत्याशी के पति जो की मुस्लिम धर्म से ताल्लुक रखते हैं वे पिछले दिनों हिंदुओं के आस्था के केंद्र मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना करने का ढोंग रचने गया था और जलाभिषेक करते हुए वीडियो बनाकर विभिन्न वॉट्सएप, फेसबुक आदि सोशल मीडिया में वायरल किया था। इस वीडियो को देखने के बाद हिंदुओं में गुस्सा देखा गया था और शुद्धिकरण का निर्णय लिया गया था। इस अवसर पर मोहल्ले और आसपास के सैकड़ों जन मौजूद थे।
