जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
नगर पंचायत में कमल खिलाने महिलों ने कमान संभाल ली है, जैसे-जैसे चुनाव नजदीक आते जा रहे हैं माहौल बदलता जा रहा है। वार्ड क्रमांक 2 में तीन प्रत्याशी अपनी किस्मत अजमा रहे हैं, भाजपा प्रत्याशी रीमा अधिकारी को जीत दिलाने का जिम्मा वार्ड की महिलाओं ने संभाल ली है। महिलाओं की टोली वार्ड में घूम-घूमकर रीमा के समर्थन में वोट मांग रहे हैं, और वार्डवासियों का जबदस्त समर्थन भी मिल रही है। जिस प्रकार से भाजपा प्रत्याशी रीमा अधिकारी को जन समर्थन मिल रहा है उसे देख ऐसा लगता है कि इसबार भी वार्ड क्रमांक दो में कमल ही खिलेगा?