जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
नामांकन दाखिल करने आज भाजपा पार्टी ने नगर में रैली निकाली है, नगर पंचायत चुनाव के लिए भाजपा के अध्यक्ष सहित सभी पार्षदों का आज नामांकन दाखिल करेंगे। इसके लिए भाजपा ने नगर के 15 वार्डों के सैकड़ों लोगों के साथ नगर में रैली निकाली है, भाजपा कार्यालय से रैली निकल कर सिविल लाईन होते हुए नीचेपारा से बस स्टैण्ड से गुडिय़ा चौक, एसडीएम कार्यालय रैली पहुंचेंगे और अध्यक्ष सहित 15 वार्डों के पार्षद प्रत्याशियों का नामांकन दाखिल किया जायेगा। रायगढ़ सांसद राधेश्याम राठिया एवं भाजपा जिला अध्यक्ष अरूणधर दिवान भी नामांकन दाखिल करते समय मौजूद रहेंगे।