जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
नगर पंचायत में अध्यक्ष का टिकट को लेकर कई दिनों से गहमा गमी चल रहा था। हर गुट अपने-अपने लोगों पर दांव लगते रहे, मार्केट में टिकट को लेकर खूब सट्टा भी चला, लेकिन अब गहमा गमी पर विराम लग गया है। कल भाजपा की कोर कमेटी की बैठक में अध्यक्ष का टिकट बंग समाज के प्रत्याशी अनिल सरकार के नाम पर मुहर लग दिया है। अपचारिक घोषणा ही शेष बच गया है, भाजपा पर्टी ने एक बार फिर बंग समाज की एकता को देखते हुए अनिल सरकार पर मुहर लगाया है।