Home छत्तीसगढ़ विकास अग्रवाल एक शख्सियत

विकास अग्रवाल एक शख्सियत

41
0

नरेश आर्य दाल मील अध्यक्ष समर्थन देते हुए

भाटापारा- भाटापारा के युवा व्यापारी नेता समाज से भी विकास अग्रवाल किसी परिचय के मोहताज नहीं है स्कूल कॉलेज के दिनों में मेधावी छात्र रहे विकास अग्रवाल शहर के टॉपर रहे हैं और अपने करियर की शुरुआत उन्होंने नौकरी से करते हुए आज भाटापारा क्षेत्र में poha के सबसे बड़े व्यापारी हैं और अनाज दलाली का सबसे बड़ा व्यापार भी विकास अग्रवाल का है विकास अग्रवाल राधा स्वामी सत्संग से जुड़े हुए हैं तथा अग्रवाल सभा भाटापारा के कोषाध्यक्ष हैं समाज के और शहर के लिए सेवा के हेतु हमेशा तत्पर रहते हैं आज उनके अंतर्गत भाटापारा के 60 से 70 युवा वर्ग के लोग काम को सिखाते हैं और 500 लोगों को प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप सेकाम डियर वह आगे बढ़ाने के लिए हमेशा प्रेरित रहते हैं उनका संघर्ष लोगों के लिए प्रेरणादायक है भाटापारा के अध्यक्ष नगर पालिका हेतु विकास अग्रवाल की सबसे उपयुक्त व्यक्ति हैं

हम भारतीय जनता पार्टी से गुजारिश करते हैं कि आज 30 साल बाद भाटापारा को सामान्य वर्ग सीट घोषित हुई है उसमें ऐसे व्यक्ति को टिकट दिन जो निस्वार्थ हो जिसे अपना कोई स्वार्थ नहीं हो और सब की सेवा के लिए वह तत्पर हो विकास अग्रवाल जी गौ सेवा भाटापारा की दोनों गौशाला में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं शहर की सेवा के लिए हमेशा आते हैं विकास के समर्थन में पोहा मिलर एसोसिएशन अध्यक्ष रणजीत दावानी दाल मिल एसोसिएशन अध्यक्ष नरेश आर्य प्रेम थरानी आकाश ठाकुर नीरज अग्रवाल विकास गोयल
नारायण मोहंती राहुल खत्री संजय बत्रा आदि युवाजन ने पार्टी से उनको प्रत्याशी बनाने की मांग की है ।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here