Home छत्तीसगढ़ जनभावना का सम्मान कर सांसद ने दिया अंबेटिकरा में फूटवे ओवर ब्रिज...

जनभावना का सम्मान कर सांसद ने दिया अंबेटिकरा में फूटवे ओवर ब्रिज निर्माण की दी स्वीकृति

176
0

 

धरमजयगढ़।
अंबेटिकरा में फूट वे ओवर ब्रिज निर्माण की मांग जनभावनाओं से जुड़ गया था।इसकी कल्पना और मांग पिछले लगभग दस वर्षो से की जा रही थी।सांसद राधेश्याम राठिया के प्रथम धरमजयगढ़ अंबेटिकरा आगमन पर शासकीय मंदिर समिति के सदस्यों ने यह मांग प्रमुखता से रखी थी। जनभावनाओं से जुड़े इस मांग को सांसद ने गंभीरता से लेते हुए मध्य क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण के तहत दस लाख रुपए की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की है।इसके बनने से लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र होगा और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा।यह निर्माण नए ज्योतिकलश भवन से दक्षिण की ओर किया जाएगा।इस स्वीकृति से लोगों में हर्ष व्याप्त है और सांसद जी का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए समिति एवं ग्राम पंचायत वासियों ने आभार जताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here