Home छत्तीसगढ़ धरमजयगढ़ पुलिस ठगी के बड़े नेटवर्क का किया भंडाफोड़, 165 महिलाओं को...

धरमजयगढ़ पुलिस ठगी के बड़े नेटवर्क का किया भंडाफोड़, 165 महिलाओं को निशाना बनाने वाली कंपनी का किया पर्दाफाश * ठगी में शामिल महिला आरोपी गिरफ्तार

1895
0

जोहार छत्तीसगढ़-धरमजयगढ़।
धरमजयगढ़ पुलिस ने बेरोजगार महिलाओं को स्व.रोजगार के नाम पर धोखा देकर बैंक ऋ ण का दुरुपयोग करने वाली एक संगठित कंपनी का भंडाफोड़ किया है। पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देश पर हुई इस कार्रवाई में आरोपी मंजू चौहान को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। इस मामले में कुल 49.5 लाख की ठगी का आरोप है।
महिलाओं को फंसाने का जाल
ग्राम चैनपुर निवासी बाल कुमारी राठिया ने 5 दिसंबर 2024 को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई कि कोरबा स्थित फ्लोरा मैक्स कंपनी के संचालकों ने स्व.रोजगार योजना के तहत महिलाओं को व्यवसाय में संलग्न करने और भारी मुनाफा दिलाने का झांसा दिया। आरोपियों ने महिलाओं से प्रति व्यक्ति 30,000 की मांग की। आर्थिक असमर्थता के चलते महिलाओं को 10-10 के समूह में जोड़कर बैंक से लोन दिलवाया गया। इसके बाद, महिलाओं के नाम पर दुकानें खुलवाई गईं। लेकिन आय को डायरेक्टर अखिलेश सिंह और उनके सहयोगियों ने हड़प लिया। महिलाओं को 2,700 मासिक भुगतान का वादा भी पूरा नहीं किया गया। इस धोखाधड़ी के कारण महिलाओं पर बैंक ऋ ण की अदायगी का बोझ आ गया।
ठगी का नेटवर्क और कार्यप्रणाली
कंपनी के डायरेक्टर अखिलेश सिंह, राजू सिंह, गुडिया सिंह, बलराम बंजारा, श्याम सिंह और मंजू चौहान ने मिलकर धरमजयगढ़ के नीचेपारा में ब्रांच स्थापित की। ग्राम चैनपुर, सिथरा, जबगा और जमाबीरा की 165 महिलाओं से लगभग 49.5 लाख ठगे गए। आरोपियों ने आईडी पंजीकरण, बैंक लोन और कमीशन के नाम पर महिलाओं को ठगा। पीडि़त के आवेदन पर थाना प्रभारी धरमजयगढ़ निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर द्वारा फ्लोरा मैक्स कंपनी के डायरेक्टर अखिलेश सिंह, राजू सिंह, गुडिया सिंह, बलराम बंजारा, श्याम सिंह, मंजू चौहान पर अप.क्र.283/2024 283/2024 धारा रू. 318 (2) 318(2) 336, 338, 3(5)बीएनएस के तहत अपराध कायम की।
गिरफ्तारी और बरामदगी
थाना प्रभारी निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर ने शिकायत के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए सिथरा गांव में छापेमारी की और Óआरोपिया मंजू चौहान पति रामस्वरूप चौहान उम्र 31 वर्षÓ को हिरासत में लिया गया। आरोपिया अपना जुर्म स्वीकार करते हुये कंपनी के डायरेक्टर अखिलेश सिंह, सह संचालक राजू सिंह एवं गुडिय़ा सिंह, बलराम बंजारा एवं श्याम सिंह के संपर्क में रहकर साथ में मिलकर लोगों का आईडी बनाकर धरमजयगढ़ क्षेत्र सें 165 महिलों से और प्रत्येक महिला से 30000 हजार लोन बैंक से निकलवाकर कर अफ ोलोरा कंपनी नामक चिटफ ंड में पैसा लेकर कंपनी में डालकर कमीशन पाना बतायी। आरोपिया के कब्जु से पुलिस ने 120 आईडी लगाने पर मिली स्कूटी, 62 महिलाओं का नगदी रकम की रसीद पावती, एक रजिस्टर, एक डायरी जिसमें महिलाओं के आईडी दिलाये गये बैक लोन डिटेल,फ लोरा मैक्स कंपनी में प्रचार सामाग्री, की जब्ती की गई। अपराध विवेचना में छत्तीसगढ़ निक्षेपकों का संरक्षण अधिनियम की धारा 6,10 जोड़ा गया। धोखाधड़ी में शामिल अन्य आरोपीगण 1, फ्लोरा मैक्स कम्पनी के संचालक डायरेक्टर अखिलेश सिंह पिता स्व. हरपालसिंह उम्र 28 वर्ष, राजू सिंह पिता स्व. हरपाल सिंह उम्र 32 वर्ष एवं गुडिय़ा सिंह पति राजू सिंह उम्र 30 वर्ष तीनें निवासी इमलीडुग्गू सीतामणी थाना सिटी कोतवाली कोरबा, जिला कोरबा के विरूद्ध थाना सिटी.कोतवाली जिला कोरबा में भी दर्ज हैं। जिसमें आरोपियों को गिरफ्तार किया गया हैं एवं आरोपी बलराम बंजारा एवं श्याम सिंह फ रार हैं जिनकी पतासाजी पुलिस टीम कर रही है। गिरफ्तार आरोपिया को मंजू चौहान को धरमजयगढ़ पुलिस ने गिरफ्तार कर रिमांड पर भेजा गया है।
पुलिस की त्वरित कार्रवाई
पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल, एडिशनल एसपी आकाश मरकाम और एसडीओपी सिद्धांत तिवारी के मार्गदर्शन में की गई इस कार्रवाई में निरीक्षक कमला पुसाम ठाकुर और उनकी टीम की भूमिका सराहनीय रही। फ रार आरोपियों को जल्द पकडऩे के लिए पुलिस की टीम प्रयासरत है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here