Home छत्तीसगढ़ मर गया हाथी … वन विभाग को खबर तक नहीं…! …बस अंगुठा...

मर गया हाथी … वन विभाग को खबर तक नहीं…! …बस अंगुठा लगवा लो … चावाल देने की जरूरत नहीं …बेजा कब्जाधारियों पर … मेहरबान है राजस्व कर्मचारी …? …और अंत में दबे पांव … खूब चर्चा हो रहा एक वीडियों का …?

632
0
Oplus_131072

मर गया हाथी … वन विभाग को खबर तक नहीं…!

हाथी धरमजयगढ़ वन मंडल में वर्षों से डेरा जमाये बैंठे हैं … और वन विभाग के कर्मचारी हाथी के नाम पर … हो रहे हैं? कभी हाथी से इंसान की मौत हो रही है, तो कभी इंसान हाथी को मौत के घाट उतार रहे हैं … बोरो रेंज के रूआफूल के जंगल में एक हाथी बच्चा का सड़ा गला शव कई दिनों बाद मिलता है … ग्रामीणों को इसकी खबर मिल जाता है पर वन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी को इसका पता नहीं चलता है … तो क्या अधिकारी कर्मचारी जंगल छोड़ घर … करते रहते हैं, ऐसे कर्मचारी जो अपनी फिल्ड छोड़कर घर में रहते हैं उन पर इनके अधिकारी इतना मेहरमान है कि ये कुछ करते ही नहीं है …। 20-25 दिन पहले हाथी के बच्चे की मौत हो जाता है … और इसकी जानकारी न तो रेंजर को होता है और न ही वन रक्षक को … वन रक्षक को विभाग के अधिकारी इतना छूट दे रखा है कि इसको फिल्ड जना ही नहींं पड़ता …?

बस अंगुठा लगवा लो … चावाल देने की जरूरत नहीं …

धरमजयगढ़ विकास खण्ड में अजीबो गरीब राशन घोटाला चल रहा है … दुकानदार पॉश मशीन में अंगुठा लगवा लेते हैं ग्रामीणों का … अंगुठा लगवा ने के बाद गरीब हितग्राही को ऐसे भगाते है जैसे इनका कोई महत्व ही नहीं है … जाओ अगले माह मिल जायेगा चावाल … अंगुठा नहीं लगाओगे तो नहीं आयेगा तुम्हार चावाल … जाओ जहां जाना है वहां शिकायत कर दो … मेरा ऊपर तक … है …? और कोई अगर राशन घोटाला की जानकारी खाद्य अधिकारी से ले ले तो ये अधिकारी धमकाते हैं मैं नोटिस भेज रहा हूं … मेरे से सवाल कैसे पूछ लिए … ऐसा लगता है ये अधिकारी गरीब ग्रामीण को इनका हक दिलाने नहीं … ये तो राशन घोटाला करवाने शासन ने भेजा है यहां …?

बेजा कब्जाधारियों पर … मेहरबान है राजस्व कर्मचारी …?

राजस्व विभाग के कर्मचारी बेजा कब्जाधारियों पर इतना मेहरबान है कि कहीं भी कोई भी बेजा कब्जा कर ले रहे हैं … और विभाग के कर्मचारियों को इसकी खबर तक नहीं …क्या ऐसा हो सकता है? बेजा कब्जाधारियों के कारण विभागीय कर्मचारी अब एडीजे कोर्ट के लिए शासकीय भूमि खोजकर नहीं पा रहे हैं …? विडंबना देखिए इसके बाद भी राजस्व विभाग के कर्मचारी बेजा कब्जा रोकने की कोशिश नहीं कर रहे हैं … आखिर क्यों …? क्या बेजा कब्जाधारियों के साथा है इनका …?

और अंत में दबे पांव … खूब चर्चा हो रहा एक बीडियों का …?

इन दिनों जहां भी जाओ वहीं पर बस एक ही चर्चा चल रहा है क्या यार तु देखा क्या … का वीडियो …बता कहां मिलेगा … बस एक बार दिखा दे वीडियों को … बता कितना पैसा लगेगा वीडियो के लिए …क्या तेरे को नहीं मालूम … का वीडियों मार्केट में घूम रहा है … तु वीडियो दिला दे जितना लगेगा उतना पैसा मिल जायेगा …?

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here