Home छत्तीसगढ़ उचित मूल्य दुकान संचालकों को निलंबित कर करें रिकवरी -टीकाराम पटेल

उचित मूल्य दुकान संचालकों को निलंबित कर करें रिकवरी -टीकाराम पटेल

603
0
जोहार छत्तीसगढ़ – धरमजयगढ़।
पूरे प्रदेश में उचित मूल्य दुकान चलाने वाले महिला समूह हों या अन्य संचालक हों उन्हें तत्काल निलंबित करके उनसे जो भी उसूली करना है करे।उक्त बातें एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से प्रदेश भाजपा किसान मोर्चा उपाध्यक्ष टीकाराम पटेल ने कही है।उन्होंने वर्तमान में चल रही उचित मूल्य दुकान की अव्यवस्था पर उंगली उठाते हुए कहा कि दुकान संचालक इतने दिनो तक जो गड़बड़ी किए हैं उसकी वसूली भाजपा सरकार आने के बाद हो रही है।दुकानदार इस वसूली को गलत ढंग से जनता के पास प्रस्तुत कर रहे हैं।जनता के राशन पर डाका डालते हुए ये लोगों को बोल रहे हैं कि भाजपा सरकार राशन में कटौती कर रही है।जबकि वास्तविकता कुछ और है।वास्तविकता से अवगत कराते हुए प्रदेश उपाध्यक्ष ने कहा कि दुकानदार जो गड़बड़ी किए हैं उसकी वसूली हो रही है लेकिन दुकान संचालक इसे गलत ढंग से प्रचारित कर रहे हैं।जनता के राशन में कटौती कर रहे हैं कई जगह एक दो माह का राशन भी नही दिया जा रहा है,आधे लोगों को दिया जा रहा है तो आधे को नही दिया जा रहा है।इस बात से नाराज टीकाराम पटेल ने सरकार से मांग की है कि वर्तमान उचित मूल्य दुकान चलाने वाले सभी को तत्काल निलंबित कर भाजपा समर्थित समूहों को राशन दुकान दें और निलंबन पश्चात उनसे वसूली करें।ताकि सरकार बदनाम होने से बचे और अपने कार्यकर्ताओं को काम भी मिले।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here