जोहार छत्तीसगढ़ – धरमजयगढ़।
एकल अभियान संभाग छत्तीसगढ़ अंतर्गत केंद्र घरघोड़ा के अनेक संच के नवीन आचार्यों का दस दिवसीय प्रशिक्षण अंबेटिकरा में संपन्न हुआ।नवीन आचार्य दस दिवसीय प्रशिक्षण संच धरमजयगढ़ के भगवती देवी मंदिर अंबेटिकरा परिसर में संपन्न हुआ। 15अक्टूबर से प्रारंभ प्रशिक्षण वर्ग के समापन समरोह में वर्गाधिकारी टीकाराम पटेल ने कहा कि मनुष्य जीवन भर प्रशिक्षण लेता है, हर प्रशिक्षण में कुछ न कुछ सीखने को मिलता है। जो हमारे जीवन में नया बदलाव लाता है। संच के कोषाध्यक्ष विजय अग्रवाल ने कहा कि आप सभी प्रशिक्षण में जो भी सीख कर जा रहे हैं, उसे अपने क्षेत्र में उपयोग कर इस अभियान को सफल बनाना है। संच समिति अध्यक्ष भरतलाल साहू ने संबोधित करते हुए कहा कि प्रशिक्षण में जो भी सीखने को मिला है अपने क्षेत्र में उससे भी अच्छा करने का प्रयास करना है। जिससे हम सब जिस लक्ष्य के लिए कार्य कर रहे हैं वह पूरा हो सके। नवीन आचार्य व प्रशिक्षण टोली को उपहार स्वरूप विजय अग्रवाल, टीका राम पटेल एवं भरत लाल साहू के द्वारा गमछा, रामनाथ बैगा जिला पंचायत सदस्य के द्वारा स्टील टिफिन बॉक्स, महेश चैनानी एवं भोगेश्वर बेहरा द्वारा कॉपी, जगमीत सिंह कोमल द्वारा पेन , अशोक नरसिंह अग्रवाल बिस्किट, मदन अग्रवाल द्वारा उपहार स्वरूप रुमाल दिया गया। इस प्रशिक्षण वर्ग को सफल बनाने में गोकुल यादव, तरुणश्याम साहू, शिशुपाल गुप्ता सहित अनेक गणमान्य नागरिकों का सहयोग रहा। के