जोहार छत्तीसगढ़-रायगढ़।
छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण के मामले सामने आते रहे हैं इसी बीच अब एक बार फिर रायगढ़ के एक घर में और सरगुजा में चंगाई सभा के आड़ में धर्मांतरण करवाने का आरोप लगा है। दरअसल रायगढ़ के दरोगा पारा में यादव परिवार के घर में अंदेशा जताया गया कि यहां धर्म परिवर्तन किया जा रहा है,यह जानकारी मिलते ही कई हिंदू समर्थक यादव परिवार के घर पहुंचे जहां कुछ लोग मौजूद थे। जिस पर धर्म परिवर्तन का आरोप लगाया जा रहा था। पूछने पर एक व्यक्ति ने खुद को हिंदू बताते हुए वहां प्रार्थना करने के लिए आने की बात कही,जिसके पास से मसीही समाज की लिखी प्रार्थना डायरी मिली। जिसके बाद जम कर बवाल मचा और लोगों ने उस व्यक्ति की पिटाई भी कर दी गई। साथ ही दो अन्य साथी फरार हो गए। इधर इसकी सूचना पाकर कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंची और उस व्यक्ति को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया। वहीं यादव परिवार की महिला का कहना था कि बच्चे की तबियत खराब होने के कारण कुछ लोग प्रार्थना करने घर आए थे,पुलिस ने एक डायरी भी बरामद की है, जिसमें धर्म विशेष से संबंधित बातें लिखी हुई थी। वहीं दूसरी ओर उदयपुर के सायर गांव में चंगाई सभा चल रही थी, हिंदू संगठन का आरोप है कि गांव में इस सभा के आड़ में धर्मांतरण कराया जा रहा था। हिंदू संगठन ने इसका विरोध जताया। प्रशासन ने त्वरित कार्रवाई करते हुए चंगाई सभा के आयोजन रुकवा दिया। काफी लंबे समय से इस सभा के कारण कई लोग धर्मांतरित हो चुके हैं। विश्व हिंदू परिषद की शिकायत पर प्रशासन ने कार्रवाई करते हुए इस चंगाई सभा को बंद करा दिया। परिषद के सदस्यों ने इस संबंध में एसडीएम को ज्ञापन भी सौंपा हैं।