Home विज्ञान एवं खोज पानी में डूब रहा था शख्स, Apple Watch ने ऐसे बचा ली...

पानी में डूब रहा था शख्स, Apple Watch ने ऐसे बचा ली जान

125
0

एप्पल वॉच की एक और ज़िन्दगी बचाने की खबर सामने आई है. एप्पल की स्मार्टवॉच ने शिकागो के एक व्यक्ति डूबने से बचा लिया. न्यूज़ पोर्टल 9 टू 5 मैक की रिपोर्ट में बताया गया है कि लिप एशो नाम का शख्स, शिकागो के क्षितिज (स्काईलाइन) की तस्वीरें लेने के लिए 31 स्ट्रीट हार्बर से मैककॉर्मिक प्लेस तक एक जेट स्की की सवारी कर रहे थे. इसी बीच एक बड़ी लहर उनके जेट स्की से टकरा गई, जिससे वह पानी में गिर गए.

इस घटना में एशो अपना मोबाइल फोन भी गंवा बैठे. एशो ने आसपास मौजूद नाव में सवार लोगों को मदद के लिए आवाज़ लगाई, मगर उनकी आवाज किसी को सुनाई नहीं दे रही थी, जबकि लहरें इस कदर उठ रही थी कि एशो को सतह के नीचे धकेल रही थी

जब कोई यूज़र SOS कॉल करता है, तो उसकी एप्पल वॉच स्वचालित तरीके से स्थानीय आपातकालीन नंबर पर कॉल कर देती है. कुछ देशों और क्षेत्रों में यूज़र्स अपनी ज़रूरत के मुताबिक इस सेवा को चुनते हैं.

Apple Watch ने पहले भी बचाई है जान
इससे पहले एप्पल वॉच के हेल्थ फीचर ने अमेरिका के एक व्यक्ति की जान बचाई थी. अमेरिका के एक रेस्तरां में एक डॉक्टर ने अपनी कलाई पर बंधी ‘Apple Watch Series 4’ की मदद से एक व्यक्ति के शरीर में आर्टरी फाइब्रिलेशन (A-फिब) का पता लगाकर उसका जीवन बचा लिया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here