उरांव समाज का ऐतिहासिक करमा महोत्सव 14 अक्टूबर को लैलूंगा में, छत्तीसगढ़ के दुलरूआ आदिवासी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय होंगे सम्मिलित
जोहार छत्तीसगढ़ – लैलूंगा।
छ्त्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के विकास खण्ड लैलूंगा में 14 अक्टूबर को क्षेत्रीय उरांव समाज के तत्वावधान में ऐतिहासिक करमा महोत्सव का आयोजन किया गया है । गौरतलब हो कि यह करमा महोत्सव विगत बारह वर्षों से लगातार उरांव समाज द्वारा आयोजन किया रहा है । सर्व विदित है कि आदिवासी उरांव समाज का यह करमा यानी करम सेनी को आस्था और विश्वास के साथ ईस्टदेव महादेव पार्वती का प्रतीक मानकर उरांव समाज द्वारा पारंपरिक तथा विधी विधान के अनुसार रीति रिवाज संस्कृती से पूजा अर्चना कर उरांव समाज के लोगों द्वारा प्रति वर्ष प्रमुख त्यौहार के रूप में पूर्वजों से मनाते आ रहे हैं। इसी तारतम्य में 14 अक्टूबर को इंद्रप्रस्थ मिनी स्टेडियम लैलूंगा में क्षेत्रीय उरांव समाज का वार्षिक सम्मेलन सह करमा महोत्सव के रूप में मानाया जायेगा । जिसे अपरान्ह 4 बजे करम सेनी का पूजन एवं शाम 7 बजे करम सेनी सेवा तथा कथा वाचन एवं ऐतिहासिक व पारंपरिक सांस्कृतिक कार्यक्रम के तौर पर मांदर की थाप पर नाच गान करते हुए रात्रीकालीन जागरण किया जायेगा । जिसके मुख्य अतिथि के रूप में छ्तीसगढ़़ प्रान्त के प्रथम आदिवासी मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय पधार रहे हैं । कार्यक्रम कि अध्यक्षता करेंगे पनत राम भगत उपसभापति 18 गढ़ उरांव समाज ( छ.ग.) एवं उड़ीसा हिमगिर क्षेत्र, वहीं विशिष्ट अतिथि के रूप में छत्तीसगढ़ के कद्दावर आदिवासी नेता रामविचार नेताम आजाक एवं कृषी मंत्री रायगढ़ जिला प्रभारी मंत्री, ओपी चौधरी “विधायक” रायगढ़ द्वय वित्त मंत्री, राधेश्याम राठिया सांसद लोक सभा क्षेत्र रायगढ़, देवेन्द्र प्रताप सिंह सांसद राज्य सभा, गोमती साय विधायक विधान सभा क्षेत्र पत्थलगाँव एवं उपाध्यक्ष सरगुजा विकास प्रधिकरण, विद्यावती कुंज बिहारी सिदार विधायक लैलूंगा, रामकुमार टोप्पो विधायक सीतापुर, प्रबल प्रताप सिंह जूदेव प्रदेश मंत्री भाजपा, सत्यानन्द राठिया पूर्व मंत्री, हृदय राम राठिया पूर्व विधायक लैलूंगा, सुनीति सत्यानन्द राठिया पूर्व विधायक, चक्रधर सिंह सिदार पूर्व विधायक, यशोमती सिंह सिदार जिला पंचायत सदस्य सह सभापति महिला एवं बाल विकास विभाग जिला पंचयात रायगढ़, किरण पैंकरा जनपद अध्यक्ष ज. पं. लैलूंगा, लखनलाल सारथी उपाध्यक्ष ज.पं. लैलूंगा, सुरभी कोसरिया कार्यवाहक अध्यक्ष नगर पंचायत लैलूंगा, रविन्द्रपाल धुर्वे उपाध्यक्ष नगर पंचायत लैलूंगा कि गरिमामयी उपस्थिती में संपन्न होगी। लैलूंगा उराँव समाज के अध्यक्ष – नोहर साय भगत, उपाध्यक्ष शकुंतला भगत, बालक राम भगत, दासीलाल भगत, सचिव अर्जुन भगत, सह सचिव भागीरथी भगत, कोषाध्यक्ष लालसाय भगत, सह कोषाध्यक्ष नम्बर साय भगत, पूर्वी क्षेत्रीय सरपंच दुखसिंह भगत, पश्चिमी क्षेत्रीय सरपंच भक्तुराम भगत, जिला मंत्री आदिवासी मोर्चा रायगढ़ दक्षिणी क्षेत्रीय सरपंच सियाराम भगत, पूर्व प्राचार्य सह विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी लैलूंगा पी. एस भगत, प्रदेशाध्यक्ष रवि भगत भाजयुमो छत्तीसगढ़ के कर कमलों में संपन्न होगा । जहाँ विभिन्न क्षेत्रों से उराँव समाज के भाई बहिन एवं बंधु बांधव बड़ी संख्या में हिस्सा लेंगे ।