जोहार छत्तीसगढ़-बलौदाबाजार।
जिला बलौदाबाजार भाटापारा के पलारी विकासखंड के ग्राम पंचायत खैरी में अवैध रूप से ट्रेक्टर के माध्यम से रेत परिवहन करते हुए ट्रेक्टर चालक द्वारा एक आठ वर्षीय बच्चे को रौद दिया। जिससे बच्चे की मौके पर ही मृत्यु हो गयी है करीब डेढ़ से दो घंटे के बीच परिजन और ग्रामीण द्वारा जमकर हंगामा किया गया जिसको शांत करने के लिए पुलिस के पसीने छूट रहे थे। हालांकि पुलिस द्वारा समझाईस बरकरार रखी गयी थी परिजन और ग्रामीण द्वारा बार बार बोला जा रहा था कि उच्च अधिकारी घटना स्थल पर आये और घटना के विषयवस्तु को समझें और परिजन की भावनाओ को समझें जिस पर उच्च अधिकारी के निर्देश पर तहसीलदार और खनिज निरीक्षक मौके पर पहुंचे किन्तु वन विभाग के कोई भी अधिकारी कर्मचारी नहीं पहुचे। थाना प्रभारी तहसीलदार और खनिज निरीक्षक के समझाईश से परिजन और ग्रामीण ने हामी भारी उसके बाद परिजन ने सशर्त लिखित रूप से पचास लाख की मुआवजा प्रशासन से मांगी जिसपर लिखित आवेदन पर सम्बंधित अधिकारीयों के आवेदन मे हस्ताक्षर कराये और तत्काल इस पर आगे की कार्यवाही साथ ही साथ पुलिसिया कार्यवाही करने की मांग की। उसके बाद परिजन द्वारा शव को पलारी पुलिस को पोस्ट मॉडम के लिए सौंप दिया तो वही ग्रामीण खनिज विभाग वन विभाग और महानदी से लगे ग्राम पंचायत मुडिय़ाडीह के अवैध रेत खनन करवाने वाले पर एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही करें। वही घटना की जानकारी होते ही क्षेत्र के विधायक संदीप साहू परिजन से मिलने गए हुए है। कसडोल विधायक संदीप साहू ने रेत खदानों में चेन माउंटेन मशीन पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाने कलेक्टर से मांग की है। उन्होंने सोमवार को कलेक्टर दीपक सोनी को ज्ञापन सौंपा। इसमें उन्होंने अवैध खनन, बिना पीट पास के रेत खुदाई, और स्वीकृत क्षेत्र से बाहर रेत खनन के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। इसके साथ ही, उन्होंने पीट पास की प्रक्रिया की जांच कराने का आग्रह भी किया। विधायक का कहना है कि इन खनन गतिविधियों से पर्यावरण को नुकसान हो रहा है और स्थानीय लोगों के जीवन पर भी इसका प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है। उन्होंने कलेक्टर से आग्रह किया है कि इन मुद्दों पर तत्काल कार्रवाई की जाए और अवैध खनन पर सख्ती से प्रतिबंध लगाया जाए।